MP assembly election 2023: “रिपोर्ट वही पेश कर सकता है जिसने कुछ किया हो”, केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान

Amit shah gwalior visit प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर, कांग्रेस के सवाल खड़े करने पर दिया ये बड़ा बयान

MP assembly election 2023: “रिपोर्ट वही पेश कर सकता है जिसने कुछ किया हो”, केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान

Dimani Election Result 2023

Modified Date: August 20, 2023 / 11:57 am IST
Published Date: August 20, 2023 11:57 am IST

Amit shah gwalior visit: ग्वालियर। आज 20 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजधानी भोपाल में एमपी बिजेपी सरकार का 20 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करने आ रहे है। इसके बाद वे ग्वालियर जाएंगे। ग्वालियर में आज प्रदेश कार्यसमिति बैठक होने जा रही है। इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई है। शाह करीब 3.35 बजे ग्वालियर पहुचेंगे। इससे पहले ग्वालियर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है।

Amit shah gwalior visit: बैठक में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान सामने आया है। तोमर ने बैठक में जाने से पहले कहा कि आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है, जिसमें कई प्रस्ताव पास होंगे। अमित शाह जी मध्य प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी पेश करेंगे। इसदौरान जब उनसे कांग्रेस के बारे में पूछा गआ तो उन्होंने कहा कि रिपोर्ट वही पेश कर सकता है जिसे कुछ किया हो।

Amit shah gwalior visit: इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। कैलाश ने कहा- हमें देश के गृहमंत्री अमित शाह जी का मार्गदर्शन मिलेगा। एक मूल मंत्र जीत का हम यहां से लेकर जाएंगे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि हम दो तिहाई बहुमत से मध्य प्रदेश में सरकार बना रहे हैं।

 ⁠

Amit shah gwalior visit: बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिवप्रकाश, वन मंत्री भूपेंद्र यादव, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बता दें गृहमंत्री अमित शाह का 3.35 पर ग्वालियर पहुचेंगे। यहां वे बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित करेंगे। शाम 5.20 PM पर गायत्री नगर में संपर्क अभियान में शामिल होंगे। 5.50 PM पर होटल आदित्याद में बैठक लेंगे। इसके बाद शाम 7.45 PM पर ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- MP assembly election 2023: प्रदेश सरकार का आधी आबादी पर फुल फोकस, इस दिन होने जा रही महिला मोर्चा का बड़ी बैठक

ये भी पढ़ें- नशे में युवक ने अपने ही परिवार के साथ किया ऐसा घिनौना काम, पति-पत्नी और बच्चों को इस हालत में देख चौंकी पुलिस, जानें पूरा मामला

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...