16 शर्तों के साथ हनुमान जयंती के जुलूस की इजाजत, 600 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, ड्रोन से मॉनिटरिंग होगी
राजधानी भोपाल में हनुमान जयंती के जुलूस निकालने को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है, Hanuman Jayanti procession allowed :
भोपाल। Hanuman Jayanti procession allowed : राजधानी भोपाल में हनुमान जयंती के जुलूस निकालने को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। वहीं आज कुछ शर्तें लागू की गई है। जिसके मुताबिक कोई भी समिति प्रशासन की अनुमति के बिना जुलूस नहीं निकाल सकेगी।
यह भी पढ़ें: ऐसा है प्रदेश की शिक्षा का हाल! प्राइमरी-मिडिल स्कूलों के करीब 35 फीसदी बच्चे नहीं पढ़ पाते अपनी ही कक्षा की किताब
वहीं जुलूस निकालने वाले आयोजकों को पुलिस की 16 शर्तों को पालन करना होगा। बता दें कि पुराने शहर के इतवारा-बुधवारा बेहद संवेदनशील इलाके हैं। यहां कुछ नियमों के तहत जुलूस निकालने की अनुमति प्रशासन ने दी है। जैसा कि किसी दूसरे धर्म-संप्रदाय के लोगों को ठेस पहुंचाने वाले आपत्तिजनक नारे, बैनर-पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे। अव्यवस्था होने पर आयोजक को जिम्मेदार माना जाएगा। इसके लिए उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज
इधर मंगलवारा पुलिस ने सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 15 लोगों को बांड ओवर किया गया है। पुलिस इन सभी त्यौहार के लिए हर समाज के प्रमुख लोगों के साथ मीटिंग कर रही है।

Facebook



