Harda Train Accident: चलती ट्रेन का इंजन ट्रैक से उतरा, मचा हड़कंप, इस रूट पर कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित, यात्री हुए परेशान
Harda Train Accident: चलती ट्रेन का इंजन ट्रैक से उतरा, मचा हड़कंप, इस रूट पर कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित, यात्री हुए परेशान
Harda Train Accident/Image Source: IBC24
- रेलवे स्टेशन पर ओएचई टावर वैगन डिरेल
- कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित
- करीब पांच घंटे बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ
हरदा: Harda Train Accident हरदा रेलवे स्टेशन स्थित डबल फाटक के पास रविवार सुबह करीब 7:45 बजे एक ओएचई टावर वैगन पटरी से उतर गई, जिसके कारण मुंबई से इटारसी की ओर जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। इस हादसे के बाद डाउन ट्रैक पर कई ट्रेनों को हरदा स्टेशन से कुछ दूर पहले रोक दिया गया। हादसे के तुरंत बाद रेलवे ने सुधार कार्य शुरू कर दिया। टावर वैगन को वापस पटरी पर लाने के लिए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों सहित करीब सौ कर्मचारी जुट गए हैं। सुधार कार्य पांच घंटे से जारी है, लेकिन अब तक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। इस दौरान अप ट्रैक से ट्रेनें निकाली जा रही हैं।
ओएचई टावर वैगन पटरी से उतरी (Harda railway station)
डाउन ट्रैक पर टावर वैगन के डिरेल होने के कारण मुंबई-हावड़ा मेल, जनता एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस सहित इटारसी की ओर जाने वाली अन्य ट्रेनें प्रभावित हो गईं। टावर वैगन को पटरी पर लाने के लिए रेलवे कर्मचारियों ने क्रेन मशीन की मदद से उठाने की कोशिश की, लेकिन टावर वैगन भारी होने के कारण वह क्रेन से नहीं उठ पाई। इसके बाद रेलवे के जेक (जैक) द्वारा इसे उठाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही इंजीनियरों द्वारा ट्रेन की पटरी को टेप से मापने का कार्य भी किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही भोपाल रेल मंडल के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
Harda Train Accident इस मामले में एडीआरएम योगेन्द्र बघेल का कहना है कि करीब 7:45 बजे टावर वैगन मेंटेनेंस कार्य के लिए जा रही थी, तभी यह डिरेल हो गई। एमएफडी (मोबाइल फील्ड डिवाइस) आ गई है और लगभग 45 मिनट में कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि हादसा मुंबई से भोपाल वाले डाउन ट्रैक पर हुआ है। इसके कारण जाँच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है, जो उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौपेगी, और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



