MP monsoon update: प्रदेश में कहीं राहत तो कहीं आफत!

प्रदेश में कहीं राहत तो कहीं आफत! तीन संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

MP monsoon update: प्रदेश में कहीं राहत तो कहीं आफत! तीन संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, पूर्वी प्रदेश में 21 से झमाझम

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : July 19, 2022/9:10 am IST

MP monsoon update: भोपाल। मध्य प्रदेश में झमाझम का दौर जारी है। प्रदेशभर में कहीं राहत की तो कहीं आफत की बारिश हो रही है। तो वहीं मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जताई है। बता दें कि अभी पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश नहीं हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी मध्यप्रदेश में 21 जुलाई से भारी बारिश का दौर शुरू होगा। जिसके बाद पूरे प्रदेश में जोरो की बारिश होगी। विभाग ने नर्मदापुरम,उज्जैन और भोपाल संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जताई है। राजधानी के बड़े तालाब का फुल टैंक होने वाला है। इसके लिए मात्र 1 फीट कम है। अगर आज भोपाल में पानी 1 फीट से ज्यादा गिरेगा तो बड़ा तालाब छलक जाएगा। जिससे भोपाल स्थित भदभदा डेम के गेल खोलना पड़ेंगे।   >>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<< 〉

ये भी पढ़ें- अब घर बैठे Whatsapp पर निपटा सकते है बैंक सारा काम, इस बैंक ने शुरु की ये सुविधा

MP monsoon update: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश से नर्मदापुरम स्थित तवा डैम लबालब भरा गया है। इस कारण सोमवार अल सुबह डैम के सभी 13 गेट खोले गए थे। बारिश के सीजन में पहली बार तवा डैम के सभी गेट 10-10 फीट तक खोले गए। दिनभर इन गेटों से पानी छोड़ा जाते रहा। इस रोमांचक नजारे को देखने के लिए यहां कई सैलानी पहुंचे। दैनिक भास्कर ने इस रोमांचक नजारे को ड्रोन कैमरे से रिकॉर्ड किया। एक तरफ दूर-दूर तक फैला नदी का पानी और दूसरी तरफ सतपुड़ा का हरा-भरा जंगल। ये खूबसूरत नजारा देख सैलानियों का मन खिल उठा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें