तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर ही थम गई युवक की सांस, आक्रोशित परिजनों ने खोला मोर्चा
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर ही थम गई युवक की सांस! High speed truck trampled the young man
Transfers in police department in Chhattisgarh
सीधी। High speed truck trampled the young man मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया है। मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई है। आक्रोशित परिजनों ने फैक्ट्री के गेट पर ही धरना प्रदार्शन कर रहे है।
High speed truck trampled the young man मिली जानकारी के अनुसार, अल्ट्रोटेक सीमेंट गेट से बाइक सवार बाहर निकल रहा था। इसी दौरान मेन गेट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। सूचना मिलने के बाद पिपराव चौंकी के सब इंस्पेक्टर और पुलिस बल मौजूद हो गए और घटना की जांच कर रही है। वहीं नाराज परिजनों ने गेट के बाहर ही धरना पर बैठ गए।

Facebook



