MP Road Accident : मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत
मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, High speed wreaks havoc in Madhya Pradesh, truck hits bike
MP Road Accident. Image Source- IBC24
कटनी: MP Road Accident: मध्यप्रदेश के कटनी जिले में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही कुठला थाना पुलिस मौके पर पहुंची हुई। साथ ही फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।
मंडला के NH-43 पर कार और ट्राला की टक्कर
MP Road Accident: इधर, मंडला में नेशनल हाईवे 30 पर जबलपुर की ओर जा रही टोयटा कार को सामने से आ रहे ट्राला ने टक्कर मार दी। हादसे में 1 महिला की मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए। घटना शुक्रवार दोपहर 2 बजे की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के तिंदनी में टाटा मोटर्स शोरूम के पास हुई इस टक्कर में कार पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में प्रतिष्ठित व्यापारी, राजुल होंडा के संचालक राकेश चिंटू अग्रवाल अपने परिवार के साथ सवार थे।

Facebook



