Transfer News : लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई ASP और DSP इधर से उधर, देखें सूची
लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल,: Home Dept Issues Order to Transfer Of Many ASP and DSP

भोपालः ASP and DSP Transfer लोकसभा चुनाव के महज कुछ ही दिन पहले मध्यप्रदेश पुलिस में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद गृह विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें से चार अधिकारी पुलिस मुख्यालय में बतौर एएसपी और डीएसपी अपनी सेवाएं दे रहे थे।
ASP and DSP Transfer गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पीएचक्यू भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (योजना) के तौर पर पदस्थ अभिषेक कुमार दीवान को शहडोल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तौर पर तैनात किया गया है। वहीं केएल बंजारे को बैहर, बालाघाट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसके साथ ही अन्य अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है।
देखें आदेश