Husband wants to divorce wife : पत्नी के छोटे कद की वजह से पति देना चाहता है तलाक, कहता है- ‘मैं उसके सामने बकरी हूं और वह मेरे सामने ऊंट’

Husband wants divorce because of wife's short height: महिला ने थाने में कहा कि मेरी हाइट छोटी होने के कारण मेरा पति मुझे तलाक देना चाहता है।

Husband wants to divorce wife : पत्नी के छोटे कद की वजह से पति देना चाहता है तलाक, कहता है- ‘मैं उसके सामने बकरी हूं और वह मेरे सामने ऊंट’

Husband wants divorce because of wife's short height

Modified Date: January 5, 2024 / 03:50 pm IST
Published Date: January 5, 2024 3:50 pm IST

Husband wants divorce because of wife’s short height : खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा के महिला थाने में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची और शिकायत करते हुए उसने कहा कि मेरी हाइट छोटी होने के कारण मेरा पति मुझे तलाक देना चाहता है। मुझ से सारे रिश्ते खत्म करना चाहता है। वह मुझे ताने मारता है और कहता है कि, मैं उसके सामने बकरी हूं और वह मेरे सामने ऊंट है। इस तरह की बातें वह मेरे सामने करता है। ना मेरा फोन उठाता है, ना मुझे घर लेने आता है, मुझसे कोई बात भी नहीं करता है। मेरे पति की बहन भी मुझे कहती है, कि मेरे भाई को तू पसंद नहीं है।

read more : Mamata Banerjee Birthday: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जन्मदिन आज, जानें इनके जीवन से जुड़ी खास बातें 

Husband wants divorce because of wife’s short height : बताया जा रहा है कि, खंडवा जिले के ग्राम मोरदड़ की रहने वाली सविता ने अपने पति रविन्द्र निवासी ग्राम सनखेड़ा के खिलाफ ये शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल महिला थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। मामले को लेकर महिला थाना प्रभारी सुलोचना गहलोत ने बताया कि एक आवेदन मिला है। जिसमें शादी के बाद हाइट को लेकर इश्यू है।

 ⁠

 

महिला की हाइट कम होने के कारण उसका पति उसको रखना नहीं चाहता है। पहले की शिकायत हमने सुनी है। उसके पति को भी बुलाया गया है, दोनों को लीगल जो भी समझाइश काउंसलिंग होगी वह दी जाएगी। दोनों पक्षों को सुनकर जल्द ही इसका निराकरण करेंगे जो भी लीगल कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years