#IBC24ElectionLive: कमल नाथ का दावा.. “मैं भी कर सकता था सौदा.. लेकिन सौदेबाजी कर कुर्सी पर बैठने को तैयार नहीं था”, देखें पूरी बातचीत Election Live पर
भाजपा ने मध्यप्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया है। आज एमपी का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या फिर गवाह। और प्रदेश की जनता इन सब बातों को पहचान रही है और इस बार मतदाताओं में भी परिवर्तन आया है।
IBC24 Election Live With Kamal Nath
भोपाल: इस चुनाव में आईबीसी24 आप तक पहुंचा रहा है हर सीट की पल-पल की खबर क्योंकि चुनाव का मतलब है सिर्फ IBC24.. आईबीसी24 अपने इस चुनावी अभियान में अब बातचीत कर रहा सीधे मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कमल नाथ के साथ। आईबीसी24 की टीम ने उनके साथ पूरा दिन बिताया और चर्चा की कांग्रेस की चुनावी रणनीति पर, तैयारी पर और शिवराज सरकार की खामियों पर।
आखिर इस बार मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस को क्यों मौका दे के सवाल पर कमल नाथ ने दावा किया कि आज मध्यप्रदेश का हर वर्ग परेशान है। भटकता नौजवान, परेशान किसान, छोटा व्यापारी परेशान है। भाजपा ने मध्यप्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया है। आज एमपी का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या फिर गवाह। और प्रदेश की जनता इन सब बातों को पहचान रही है और इस बार मतदाताओं में भी परिवर्तन आया है। पांच साल पहले जो समझ थी, दस साल पहले जो समझ थी उसके अपेक्षा आज का मतदाता काफी समझदार हो चुका है।
पिछली बार सरकार बनने और गिरने के सवाल पर कमल नाथ ने कहा कि पिछली बार सौदेबाजी हुई। सौदा किया गया। विधायक उनके पास आते थे और बताते थे कि करोड़ो रूपये मिल रहे है। वह चाहते तो वह भी यह कर सकते थे लेकिन सौदेबाजी करके कुर्सी पर बैठने को तैयार नहीं थे। देखे पूरा इलेक्शन लाइव में कमलनाथ के साथ पूरी बातचीत..
सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



