#IBC24Jansamwad In Tikamgarh: जनसंवाद के मंच पर दावों और वादों को लेकर उलझे नेता, भाजपा ने गिनाई उपलब्धियां तो कांग्रेस ने कहा प्रचार वाली सरकार, देखे पूरा ‘जनसंवाद’..

#IBC24Jansamwad In Tikamgarh: जनसंवाद के मंच पर दावों और वादों को लेकर उलझे नेता, भाजपा ने गिनाई उपलब्धियां तो कांग्रेस ने कहा प्रचार वाली सरकार, देखे पूरा ‘जनसंवाद’..

IBC24 Jansamwad In Tikamgarh

Modified Date: August 29, 2023 / 04:41 pm IST
Published Date: August 29, 2023 4:41 pm IST

#IBC24 Jansamwad टीकमगढ़। इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। (IBC24 Jansamwad In Tikamgarh) इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।

Mahadev Satta News: गिरफ्तार चार आरोपियों की रिमांड ख़त्म, कोर्ट में पेशी, ED कर सकती है अभिरक्षा बढ़ाने की माँग

इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के कटनी IBC24 का जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।

 ⁠

आज जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन टीकमगढ़ के झांसी रोड, सिल्वर एस्टेट रिज़ॉर्ट में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता समेत राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठ जन शिरकत करेंगे। आज के कार्यक्रम में 7 सेशन होंगे। जनसंवाद के चौथे सेशन में बतौर अतिथि पहुंचे है भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री और जतारा से विधायक हरिशंकर खटीक। वही इनके साथ है कांग्रेस के नेता नितेन्द्र सिंह। जनसंवाद के मंच पर दोनों ही अतिथियों से बुंदेलखंड क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

Lok Sabha Elections 2024 : समय से पहले होंगे लोकसभा चुनाव? सीएम नीतीश कुमार का बड़ा दावा, जानें और क्या कहा… 

#IBC24 Jansamwad Tikamgarh: शिवराज सिंह सरकार के कामकाज के संबंध में पूछे गए सवाल पर हरिशनकार खटीक ने बताया कि बुंदेलखंड का पूरा क्षेत्र असिंचित था। यहाँ खेत तो थे लेकिन खेतो में पानी नहीं था। लिहाजा शिवराज सिंह चौहान की सरकार में इन खेतो में पानी पहुंचने का काम किया गया। सरकार का लक्ष्य 183 गांवों के खेतो में पानी पहुँचाने का था जिसमे में से अबतक 178 गाँवों के खेत सिंचित हो चुके है। इसी तरह 83 हजार हेक्टेयर सिचित क्षेत्र के मुकाबले वह अबतक 78 हजार हेक्टेयर भूमि में सिंचाई के साधन पहुंचा चुके है। खटीक ने कहा कि उनकी सरकार लगातार किसानो के हित में फैसले ले रही है और उन्हें राहत पहुँचाने का काम कर रही है।

वही हरिशंकर खटीक के दावों का जवाब देते हुए नितेन्द्र सिंह ने शिवराज सिंह की सरकार को विज्ञापन वाला सरकार करारा दिया। उन्होंने बताया कि राज्य के टीकमगढ़ हो या निवाड़ी क्षेत्र। यहाँ के गाँवों में लगातार पीने के लिए गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। इन क्षेत्र के गाँवों में बिजली भी नहीं है जबकि ट्रांसफार्मर जले हुए है। ऐसे में वह दावे के साथ कह सकते है कि शिवराज सिंह की सरकार में दावे तो बड़े-बड़े हुए और योजनाओ की शुरुआत भी हुई लेकिन उनका क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं हुआ जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown