Mahadev Satta News: गिरफ्तार चार आरोपियों की रिमांड ख़त्म, कोर्ट में पेशी, ED कर सकती है अभिरक्षा बढ़ाने की माँग
Mahadev Online Satta Matta Matka Rajdhani Knight Chart
रायपुर : महादेव ऑनलाइन सट्टा एप्प से जुड़े आरोप में गिरफ्तार हुए चार आरोपियों की रिमांड आज खत्म हो गई है। सभी को कोर्ट में पेश किया गया है। आरोपियों में पुलिस के एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, हवाला कारोबारी बंधु अनिल और सुनील दमानी शामिल है। (Mahadev Online Satta Matta Matka Rajdhani Knight Chart) सभी को कोर्ट ने छ दिन की रिमांड पर पुलिस अभिरक्षा में भेजा था। रिमांड ख़त्म होने के बाद उन्हें आज विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। बताया जा रहा है की प्रवर्तन निदेशालय सभी की अभिरक्षा बढ़ाये जानेकी मांग कोर्ट में कर सकती है।
सिवनी की जनता किसके साथ.. कमल को मिलेगा फिर मौक़ा या लौटेंगे कमलनाथ? देखें जनकारवां में

Facebook



