आईआईएम इंदौर ने एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया से मिलाया हाथ

आईआईएम इंदौर ने एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया से मिलाया हाथ

  •  
  • Publish Date - October 12, 2021 / 10:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 12 अक्टूबर (भाषा) देश में लोक स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी की दिशा में काम करने के लिए इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) ने दवा कम्पनी एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया से मंगलवार को हाथ मिलाया।

आईआईएम की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि इस गठजोड़ को लेकर आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय और एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया के भारत प्रमुख गगनदीप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इस आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।

विज्ञप्ति के मुताबिक, इस गठजोड़ का मकसद देश में लोक स्वास्थ्य और इस क्षेत्र की नीतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। गठजोड़ के तहत लोक स्वास्थ्य क्षेत्र में बिग डेटा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) सरीखी नयी तकनीकों के इस्तेमाल को लेकर साझा शोध किया जाएगा और पेशेवरों की प्रबंधकीय क्षमताएं बढ़ाने के पहलुओं पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

भाषा हर्ष हर्ष शफीक