What is the real reason for low voting in two phases?
भोपाल। कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल ने प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा है। मंत्री पटेल ने आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता और कांग्रेस पार्टी लगातार आरक्षण और पिछड़े वर्ग के आरक्षण के बारे में उनकी जो मंशा रही है वो देश के सामने आ गई है।
read more : पूर्व मंत्री का खुलासा, ‘मैने भी लिया था कमीशन’, सांसद और विधायक को मिलता है सबसे ज्यादा
तुष्टिकरण और बहुसंख्यक समाज को जिस तरह ख़िलाफ़ जो मंशा है वो पहली बार देश का मुद्दा बनी है। 11.8.2018 हमारे लिए ऐतिहासिक तिथि है पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया था। ये कांग्रेस मी ग़लत मंशा है जबकि संविधान में उल्लेख है। कमीशन 1993 में बना लेकिन मान्यता नहीं मिली। मैं इसको षड्यंत्र की तरह देखता हूँ। ताकि कोई राज्य आयोग बनाकर हर कुछ करते रहे। जब तक दर्जा नहीं था, कांग्रेस की राज्य सरकारों के ऐसे आयोग ने पिछड़ों के आरक्षण को खाया है। ये आरक्षण की इन्होंने डकैती की है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में न्यायालय के फ़ैसले के विरोध जा कर आरक्षण समाप्त किया। मनमोहन सिंह का जो बयान था की पहला अधिकार मुस्लिम का था। हमारे पीएम ने कहा है कि, पहला हक़ ग़रीबों का था। वहीं लगातार पिछले दोनों चरण के मतदान में कम हुए वोटिंग प्रतिशत को लेकर पटेल ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि लगातार होते वोटिंग प्रतिशत के लिए पूरी तरह से कांग्रेस जिम्मेदार है। कांग्रेस की निष्क्रियता के कारण मतदान का प्रतिशत लगातार घट रहा है।