meeting of Shivraj cabinet today, many proposals can be approved

शिवराज कैबिनेट की आज अहम बैठक, कई प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

शिवराज कैबिनेट की हर मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक आज देर शाम मंत्रालय में होगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : September 28, 2021/12:53 pm IST

CM Shivraj Cabinet Metting

भोपाल। शिवराज कैबिनेट की हर मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक आज देर शाम मंत्रालय में होगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ियों में बच्चों का पोषण आहार तैयार करने वाले 7 प्लांटों को एमपी एग्रो से वापस लेकर महिला स्व सहातया समूहों को सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें :  छुपा रहे कोरोना मौत से ​आंकड़े? 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता के लिए भेजी गई सूची में कई मृतकों के नाम गायब

साथ ही खाद्य विभाग के 4 लाख टन धान की नीलामी करने की अनुमति भी दी जा सकती है। इस नीलामी से 1400 से लेकर 1800 रूपये प्रति क्विंटल तक राशि मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा मप्र सड़क विकास निगम के तहत आने वाले 12 मार्गों पर टोल टैक्स वसूली के लिए कलेक्शन एजेंसी, रेत नियम 2019 में मंत्री परिषद समिति की अनुशंसा के मुताबिक संशोधन,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में अस्थाई पदों को 5 साल के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें : दिखेगा चक्रवाती तूफान गुलाब का असर, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

 
Flowers