Indefinite strike of lab technician ends

Lab Technicians strike over : लैब टेक्नीशियन की अनिश्चितकालीन हड़ताल हुई खत्म, कल से छह हजार से अधिक कर्मचारी लौटेंगे काम पर

Indefinite strike of lab technician ends, more than six thousand employees will return to work from tomorrow : 13 जनवरी से कर रहे थे हड़ताल

Edited By :   Modified Date:  February 8, 2023 / 03:47 PM IST, Published Date : February 8, 2023/3:47 pm IST

Indefinite strike of lab technician ends: भोपाल : पिछले 27 दिनों से जारी प्रदेश भर के लैब टेक्नीशियन्स की हड़ताल आज आखिरकार खत्म हो गई है। कल से सभी लैब टेक्नीशियन्स, टेक्निशियन्स असिस्टेंट अपने काम पर वापस चले जाएंगे। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई चर्चा के बाद लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है कि हड़ताल को खत्म कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : सुहागरात से पहले दूल्हे ने खोली दुल्हन की पोल, रिश्तेदारों के सामने ही दिखा दिया दुल्हन का अश्लील वीडियो

कुछ मांगों पर सहमति बानी

Indefinite strike of lab technician ends:: फिलहाल इनकी 13 सूत्रीय मांगों में से कुछ मांगों पर सहमति बन गई है वहीं बाकी की बची हुई मांगों पर प्रस्ताव तैयार करके स्वास्थ्य विभाग के सामने पेश किया जाएगा। बता दें कि लैब टेक्नीशियन की हड़ताल से सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को हुई क्योंकि इनके सैम्पल्स की जांच समय पर नहीं हो पा रही थी। जिसके वजह से लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा। 13 जनवरी से चल रही हड़ताल फाइनली खत्म हो गई।

यह भी पढ़े : NEET PG 2023 के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, तारीखों में किया गया बदलाव, सामने आई ये वजह

ये रही 13 सूत्रीय मांगें –

= पदनाम परिवर्तन मेडिकल लैब ऑफीसर/मेडिकल लैब टेक्नीकल ऑफीसर
= ग्रेड पे 2800 से 4200 करना
= प्रमोशन चैनल
=संविदा लैब टेक्नीशियनों का नियमितिकरण
=टेक्नीशियन असिस्टेंट/लैब असिस्टेंट का ग्रेड पे 2800
=लैब अटेंडेंट का ग्रेड पे 2400
=70, 80, 90 प्रतिशत वेतन को 100 प्रतिशत वेतन 2 वर्ष की परीक्षा नियम पूर्व की तरह किया जाए
=नियमित पदों की संख्या बढ़ाना एवं पूर्व रिक्त पदों की शीघ्र भर्ती
=लैब टेक्नीशियनों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जाएं
=रिस्क अलाउंस एवं अतिरिक्त कार्य भत्ता
=नॉन प्रेक्टिस अलाउंस, प्राइवेट प्रेक्टिस एवं बेसिक जांचों के साथ लैब चलाने की अनुमति
=लैब में कार्य समय और लक्ष्य की पुन: समीक्षा पर नई गाइडलाइन निर्धारित हो
=प्रदेश में लैब टेक्नीशियनों की भर्ती आउटसोर्स या अस्थायी रूप से नहीं करते हुए नियमित पदों पर भर्ती की जाए

 
Flowers