भारत-न्यूजीलैंड मैच : स्टेडियम में डीएसपी को दिल का दौरा पड़ा, एम्बुलेंस चालक गायब मिला

भारत-न्यूजीलैंड मैच : स्टेडियम में डीएसपी को दिल का दौरा पड़ा, एम्बुलेंस चालक गायब मिला

  •  
  • Publish Date - January 24, 2023 / 07:47 PM IST,
    Updated On - January 24, 2023 / 07:47 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 24 जनवरी (भाषा) भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में मंगलवार को खेले गए एक दिवसीय मैच के दौरान पुलिस के एक उपाधीक्षक (डीएसपी) को दिल का दौरा पड़ने के बाद एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रशांत चौबे ने बताया कि मैच के दौरान शहर के होलकर स्टेडियम में तैनात डीएसपी डीएस चौहान को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें पुलिस की गाड़ी से नजदीक के अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि दिल का दौरा पड़ने के बाद डीएसपी को पुलिस कर्मियों ने सीपीआर दिया था और अस्पताल में इलाज के बाद डीएसपी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

चश्मदीदों ने बताया कि दिल के दौरे के बाद बेसुध डीएसपी को उनके साथी पुलिस कर्मी अपने हाथों से उठाकर स्टेडियम के पास खड़ी एम्बुलेंस तक ले गए, लेकिन इसका चालक गायब मिला।

चश्मदीदों के मुताबिक डीएसपी को आनन-फानन में पुलिस की गाड़ी में अस्पताल ले जाया गया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चौबे ने कहा कि ड्यूटी के दौरान नदारद मिले एम्बुलेंस चालक के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे।

भाषा हर्ष रंजन नरेश

नरेश