SarkarOnIBC24: कांग्रेस में ‘गद्दारों’ की No एंट्री! भीतरघातियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग

SarkarOnIBC24: कांग्रेस में 'गद्दारों' की No एंट्री! भीतरघातियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग! Lok Sabha Chunav

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 12:02 AM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 12:02 AM IST

भोपाल: Lok Sabha Chunav छत्तीसगढ़ में सुनामी पर सियासत जारी है तो दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में कांग्रेस अब भीतरघातियों और गद्दारों को लेकर कठोर कदम उठाने जा रही है। खासकर पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं के खिलाफ कांग्रेस पार्टी में नाराजगी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने साफ कहा कि सीनियर नेता गद्दारों को पार्टी में वापस लाने की कोशिश करेंगे, तो इसका विरोध किया जाएगा। उन्होंने भीतरघातियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की बात भी कही।

Read More: धर्मांतरित आदिवासियों को नहीं मिले आरक्षण का लाभ! छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता का बड़ा बयान 

Lok Sabha Chunav मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अब अपनों से मिले जख्मों की मरहम-पट्टी करने का फैसला लिया है, विधानसभा चुनाव के बाद और लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के साथ दगा करने वाले भितरघातियों के लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद करने की तैयारी कर ली गई है। एमपी कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने अपनी ही पार्टी के सीनियर नेताओं तक को चेतावनी भरे अंदाज में कह दिया है कि अगर सीनियर नेताओं ने भी ऐसे दलबदलुओं की पैरवी की तो उनका भी विरोध किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी कोई 3 या 4 स्टार होटल नहीं कि ऐश आराम किए और संकट के दौर में छोड़ कर चले गए।

Read More : बाप बेटा मिलकर कर रहे थे काला कारोबार का धंधा, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें, 6 लोगों को किया गिरफ्तार 

केके मिश्रा अपनी पार्टी के जिम्मेदारों को भितरघातियों के खिलाफ बिना डरे एक्शन लेने की नसीहत देते भी नजर आए। वहीं भाजपा कह रही है कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है, इसमें कोई सवार नहीं होना चाहता ।

Read More: बाप बेटा मिलकर कर रहे थे काला कारोबार का धंधा, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें, 6 लोगों को किया गिरफ्तार 

कांग्रेस नेता दलबदलुओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बयान पहले भी दे चुके हैं। लेकिन चुनाव के दौरान पार्टी छोड़कर गए कुछ नेताओं और दूसरे दलों से आने वाले नेताओं के लिए ना सिर्फ पार्टी के दरवाजे खुले बल्की कई को तो टिकट देकर चुनाव भी लड़वा दिया। ऐसे में भितरघातियों के खिलाफ कड़ा स्टेंड लेने का दावा करने वाली कांग्रेस क्या वाकई इस पर अमल कर पाएगी ये देखना होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो