Air India Flight Cancelled। Photo Credit: Pexels
Air India Flight Cancelled: इंदौर। एयर इंडिया ने 26 जनवरी तक के लिए दिल्ली इंदौर दिल्ली की उड़ान को निरस्त कर दिया है। दरअसल, गणतंत्र दिवस परेड के लिए सुबह 10 से 12 बजे तक दिल्ली में एयर स्पेस क्लोजर घोषित है, जिसके चलते एआई 2913/2914 को एयर इंडिया ने निरस्त किया है।
रिफंड का ऑपशन
बता दें कि, एयर इंडिया ने इस फ्लाइट के यात्रियों को कंपनी ने दूसरी उड़ानों में एडजस्ट करने के साथ रिफंड का ऑपशन भी दिया है। वहीं, इंडिगो ने भी अपनी दोपहर की दिल्ली-भोपाल फ्लाइट को 26 जनवरी तक रद्द कर दिया है। यह विमान 6ई-2433 दिल्ली-भोपाल प्रतिदिन दोपहर 12.35 बजे आती है। एयरपोर्ट निर्देशक रामजी अवस्थी ने कहा कि, दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए फ्लाइट को कैंसिल करने का फैसला लिया है।
Follow us on your favorite platform: