डांसर TI का नया वीडियो आया सामने, डांस करने के मामले में पहले हो चुके है लाइन अटैच
Indore dancer TI video डांसर TI का एक और वीडियो आया सामने, पुराने वीडियो में सफलता के बाद गांधी नगर TI का वीडियो
Indore dancer TI video
Indore dancer TI video: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के गांधीनगर थाने के टीआई अनिल यादव का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में यादव देशभक्ति गानों पर डांस करते नजर आ रहें है। थाना प्रभारी अनिल यादव ने अगल-अलग लोकेशन पर विभिन्न देशभक्ति गाने पर डांस कर वीडियो शूट करवाया है। गाने की शुरूआत में वह नांव पर सवार होकर तिरंगा लहराते नजर आ रहें है। जिसके बाद यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
Indore dancer TI video: डांसर टीआई ने पुरानी वीडिओ की सफलता के बाद ये वीडियो शूट करवाया है। मिली जानकारी के मुताबिक अनिल ने हातोद की अलग-अलग लोकेशन पर शूट करवाया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी अनिल यादव का डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। जिसको बहुत व्यूज मिले थे। पुराने वीडियो की सफलता को देखते हुए टीआई ने नया वीडियो जारी किया है। गौरतलब है कि इससे पहले गांधी हॉल में डांस करने के मामले में यादव लाइन अटैच भी हो चुके है।
ये भी पढ़ें- कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, 25 अगस्त को खाते में होगी पैसों का बारिश, समय से पहले होने जा रहा भुगतान
ये भी पढ़ें- बाहरी नेताओं के हाथ एमपी की 230 विधानसभा सीटें, बीजेपी देने जा रही ये बड़ी जिम्मेदारी

Facebook



