Youth Protest From Tommorow

Youth Protest From Tommorow: सरकार के खिलाफ युवाओं का हल्ला बोल, अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे आंदोलन

Edited By :   Modified Date:  February 18, 2024 / 08:12 AM IST, Published Date : February 18, 2024/8:10 am IST

Youth Protest From Tommorow: इंदौर। मध्य प्रदेश में हुई पटवारी भर्ती में गड़बड़ी को लेकर अभ्यार्थी ने मोर्चा खोल दिया है। अभ्यार्थियों ने पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की सीबीआई जांच की मांग तेज कर दी है। कल सोमवार को अभ्यर्थियों का प्रदेश भर में आंदोलन होने जा रहा है। प्रदेश भर के युवा कल से 55 जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसमें कल पहले दिन सरकार के नाम पर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Youth Protest From Tommorow: ज्ञापन सौंपने के बाद सरकार को मांगे पूरी करने के लिए 2 दिन का समय दिया जाएगा। मांगे पूरी नहीं होने पर अभ्यार्थियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बता दें युवा अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहा है। जिसमें पदों को बढ़ाने से लेकर दूसरी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग की गई है।

युवाओं की सात सूत्रीय मांग

– Youth Protest From Tommorow: पटवारी भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग।
– भर्ती पर रोक लगाने की मांग।
– ओबीसी आरक्षण पर लंबित वार्ड को निपटाकर 13 प्रतिशत पर भी नियुक्ति देने के मांग।
– Youth Protest From Tommorow: राज्य सेवा 2024 में पद बढ़ाने की करेंगे मांग।
– कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग।
– Youth Protest From Tommorow: एमपीपीएससी 2023 के लिए 90 दिन का समय देने की मांग।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: कर्ज में डूबे पिता ने किया शर्मनाक काम, अपनी ही आंखों के सामने तीनों बच्चों को…

ये भी पढ़ें- MP Patwari Bharti: चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आदेश हुआ जारी, इस दिन तक होगा दस्तावेजों का सत्यापन

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें