Indore Knife Dance Video: शादी में किया ऐसा डांस कि वायरल होते ही पहुंच गए थाने, पुलिस ने बीच थाने कराई उठक-बैठक

शादी में किया ऐसा डांस कि वायरल होते ही पहुंच गए थाने...Indore Knife Dance Video: Danced by waving knife in a wedding ceremony

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 12:50 PM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 12:55 PM IST

Indore Knife Dance Video | Image Source | IBC24

This browser does not support the video element.

इंदौर: Indore Knife Dance Video: शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी इलाके में एक शादी समारोह के दौरान कुछ युवकों द्वारा हाथ में चाकू लेकर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में दो युवक ढोलक की थाप पर खुलेआम हथियार लहराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर सख्त कार्रवाई की।

Read More : Basav Raju killed: नारायणपुर में 27 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, मुठभेड़ में नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू के मौत की खबर 

Indore Knife Dance Video: आजाद नगर पुलिस ने जांच के दौरान दोनों युवकों की पहचान की और मौके पर पहुंचकर उन्हें हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को थाने लाकर उठक-बैठक भी करवाई और सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई। बताया जा रहा है कि यह घटना एक पारिवारिक विवाह समारोह के दौरान हुई, जहां आरोपी युवक नाचते हुए चाकू लहराते नजर आए।

Read More : Pakistan Bomb Blast: जोरदार धमाके से दहला पाकिस्तान.. स्कूल बस को बनाया निशाना, इतने बच्चों की मौत, 35 से ज्यादा लोग घायल 

Indore Knife Dance Video: इस घटना के बाद शहरवासियों में आक्रोश है और सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस सख्ती दिखाती तो इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता था। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर हथियार का प्रदर्शन करना कानूनन अपराध है और इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

क्या "शादी में चाकू लहराने" पर कानूनी कार्रवाई होती है?

हाँ, सार्वजनिक स्थान पर किसी भी प्रकार का हथियार लहराना कानूनन अपराध है। IPC की विभिन्न धाराओं के तहत ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाती है।

"शादी में चाकू लहराने" पर किस प्रकार की सजा हो सकती है?

इस तरह के मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जुर्माना, चेतावनी या कुछ मामलों में जेल तक की सजा हो सकती है, खासकर अगर इससे किसी की जान को खतरा हुआ हो।

क्या "शादी में चाकू लहराने" का वीडियो वायरल करना भी अपराध है?

यदि वीडियो में अपराध को बढ़ावा देने या महिमामंडित करने की मंशा हो तो यह भी IT Act और IPC की धाराओं के तहत आपत्तिजनक हो सकता है।

"शादी में चाकू लहराने" की घटना की शिकायत कैसे करें?

इस तरह की किसी भी घटना की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या 100 नंबर पर कॉल करके दी जा सकती है। साथ ही वीडियो या फोटो साक्ष्य के तौर पर पुलिस को दिए जा सकते हैं।

क्या इस घटना के बाद इंदौर पुलिस ने कोई विशेष निर्देश जारी किए हैं?

जी हाँ, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर हथियार लहराने जैसी घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और ऐसी गतिविधियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।