‘ज्योतिरादित्य सिंधिया को सम्मान से कोई लेना देना नहीं है…कटोरे से भरते हैं अपनी थाली’ ये क्या बोल गए पूर्व भाजपा विधायक
'ज्योतिरादित्य सिंधिया को सम्मान से कोई लेना देना नहीं है...'! Jyotiraditya Scindia ko Samman se Koi lena dena Nahi hai
scindia 1
इंदौर: Jyotiraditya Scindia ko Samman se Koi lena dena Nahi hai मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बगावत की सुगबुगाहट तेज हो गई। दरअसल, बीजेपी के पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि आंध्र और कर्नाटक में, बीजेपी फाटक में घुस गई। अब इस फाटक में घुसी हुई बीजेपी का क्या दृश्य होगा वो देखना है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Jyotiraditya Scindia ko Samman se Koi lena dena Nahi hai वहीं दूसरी और उनका एक बयान भी सामने आया है जिसमें वे केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर ऊँगली उठाते नज़र आए हैं। दरअसल अपने बयान में वह कहते नज़र आए कि ज्योतिरादित्य सिंध्या सिर्फ पद के लालच में भाजपा में शामिल हुए हैं। अपनी पार्टी के साथ उन्होंने बगावत की और दल-बदल करके रीति-नीति का निर्वाहन किया है।
उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कटोरे से अपनी थाली भरने का काम करते हैं, में ऐसे नेता की निंदा करता हूँ। वे सिर्फ और सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए भाजपा में हैं। उन्होंने अपने पिता की राह पर चलकर पार्टी के साथ बगावत की है।

Facebook



