LPG Cylinder Price Hike: एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम के खिलाफ कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, सौगात महंगाई की रंगोली बनाकर जताया विरोध
एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम के खिलाफ कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन...LPG Cylinder Price Hike: Congress's unique protest against the hike in LPG
- एलपीजी सिलेंडर के में दाम 50 रुपए की सीधी बढ़ोतरी,
- बढ़े दाम के खिलाफ कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन,
- सौगात महंगाई की रंगोली बनाकर जताया विरोध,
इंदौर: LPG Cylinder Price Hike: देश में गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस ने इंदौर में एक अनूठा और रचनात्मक विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों के बाहर “सौगात महंगाई की रंगोली” बनाकर सरकार की नीतियों के खिलाफ नाराज़गी जताई। यह प्रदर्शन गैस की कीमतों में 50 रुपए की सीधी बढ़ोतरी के बाद किया गया जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ और बढ़ गया है।
LPG Cylinder Price Hike: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे “महंगाई की सौगात” बताते हुए रंगोली के माध्यम से जनता को यह संदेश देने का प्रयास किया कि किस तरह केंद्र की मोदी सरकार बार-बार जनता को महंगाई का तोहफा देती है।कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल ने कहा की देश की जनता को नरेंद्र मोदी सरकार केवल महंगाई और बेरोजगारी की सौगात देती है। हर बार जब जनता से वोट लिए जाते हैं, तो वादे किए जाते हैं, लेकिन चुनावों के बाद जनता को केवल कमर तोड़ने वाली महंगाई मिलती है।
LPG Cylinder Price Hike: खंडेलवाल ने आगे कहा कि गैस की कीमतों में ताज़ा बढ़ोतरी सीधे-सीधे आम आदमी की रसोई पर हमला है, और यह प्रदर्शन इसी के विरोध का प्रतीक है। इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बनाए गए रंगोली डिज़ाइनों में गैस सिलेंडर की आकृति, बढ़े हुए दामों के संकेत, और महंगाई से त्रस्त आम जनता के भाव दिखाई दिए।

Facebook



