LPG Cylinder Price Hike: एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम के खिलाफ कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, सौगात महंगाई की रंगोली बनाकर जताया विरोध

एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम के खिलाफ कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन...LPG Cylinder Price Hike: Congress's unique protest against the hike in LPG


Reported By: Anshul Mukati,
Modified Date: April 8, 2025 / 09:48 am IST
Published Date: April 8, 2025 9:48 am IST
HIGHLIGHTS
  • एलपीजी सिलेंडर के में दाम 50 रुपए की सीधी बढ़ोतरी,
  • बढ़े दाम के खिलाफ कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन,
  • सौगात महंगाई की रंगोली बनाकर जताया विरोध,

इंदौर: LPG Cylinder Price Hike: देश में गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस ने इंदौर में एक अनूठा और रचनात्मक विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों के बाहर “सौगात महंगाई की रंगोली” बनाकर सरकार की नीतियों के खिलाफ नाराज़गी जताई। यह प्रदर्शन गैस की कीमतों में 50 रुपए की सीधी बढ़ोतरी के बाद किया गया जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ और बढ़ गया है।

Read More :  MP Teacher Exam 2025 Update: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 10,756 पदों पर होगी नियुक्ति, जान लीजिए परीक्षा की तारीख और सेंटर

LPG Cylinder Price Hike: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे “महंगाई की सौगात” बताते हुए रंगोली के माध्यम से जनता को यह संदेश देने का प्रयास किया कि किस तरह केंद्र की मोदी सरकार बार-बार जनता को महंगाई का तोहफा देती है।कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल ने कहा की देश की जनता को नरेंद्र मोदी सरकार केवल महंगाई और बेरोजगारी की सौगात देती है। हर बार जब जनता से वोट लिए जाते हैं, तो वादे किए जाते हैं, लेकिन चुनावों के बाद जनता को केवल कमर तोड़ने वाली महंगाई मिलती है।

 ⁠

Read More : Petrol Diesel Price Latest News Today: पेट्रोल 82 और डीजल 78 रुपए लीटर, 2 रुपए रेट बढ़ने के बाद जानिए आपके शहर में क्या है दाम

LPG Cylinder Price Hike: खंडेलवाल ने आगे कहा कि गैस की कीमतों में ताज़ा बढ़ोतरी सीधे-सीधे आम आदमी की रसोई पर हमला है, और यह प्रदर्शन इसी के विरोध का प्रतीक है। इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बनाए गए रंगोली डिज़ाइनों में गैस सिलेंडर की आकृति, बढ़े हुए दामों के संकेत, और महंगाई से त्रस्त आम जनता के भाव दिखाई दिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।