Weather Update Today: नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड! छत्तीसगढ़ के इस इलाके में सुबह ओस जमी, मौसम विभाग ने दी शीतलहर बढ़ने की चेतावनी

Weather Update Today: नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड! छत्तीसगढ़ के इस इलाके में सुबह ओस जमी, मौसम विभाग ने दी शीतलहर बढ़ने की चेतावनी

Weather Update Today: नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड! छत्तीसगढ़ के इस इलाके में सुबह ओस जमी, मौसम विभाग ने दी शीतलहर बढ़ने की चेतावनी

Weather Update Today/Image Source: IBC24

Modified Date: January 1, 2026 / 08:42 am IST
Published Date: January 1, 2026 8:41 am IST
HIGHLIGHTS
  • नए साल की सुबह बर्फीली ठंड
  • अमरकंटक में 6 डिग्री पर जमा जनजीवन
  • अलाव और गर्म चाय के बीच उमड़ी भीड़

पेंड्रा: Weather Update Today:  नए साल की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत की ठंड ने पेंड्राअमरकंटक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। 31 दिसंबर की रात से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई, जिससे आज सुबह न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। आज के मुकाबले आने वाले दिनों में तापमान में करीब 2 डिग्री की और गिरावट दर्ज होने की संभावना है, जिससे इलाके में शीतलहर का असर और बढ़ गया है।

नए साल की सुबह बर्फीली ठंड (Pendra cold wave)

Weather Update Today: अमरकंटक के कई इलाकों में सुबह ओस की बूंदें जम गईं जिससे सड़कों और खेतों में हल्की परतें दिखाई दीं। लगातार गिरते तापमान ने आम लोगों की दिनचर्या पर असर डाला है। सुबह-सुबह बाजारों में सन्नाटा नजर आया, जबकि लोगों ने अलाव और गर्म पेय के सहारे ठंड से बचने की कोशिश की।

ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें ( Pendra weather update today)

Weather Update Today: इधर, ठंड के बावजूद अमरकंटक में नए साल के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। नर्मदा उद्गम स्थल पर दर्शन और पूजन करने दूर-दूर से लोग पहुँचे। वहीं, पंडरिया विधायक भावना बोहरा भी नए साल का जश्न मनाने अमरकंटक पहुँचीं। उन्होंने यहाँ मंदिरों में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक तापमान में और गिरावट की संभावना है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियाँ बरतने की अपील की है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।