Mhow Violence Update: महू में क्यों भड़के दंगे? जामा मस्जिद के इमाम ने किया बड़ा खुलासा

महू में क्यों भड़के दंगे? जामा मस्जिद के इमाम ने किया बड़ा खुलासा...Mhow Violence Update: Why did riots break out in Mhow? Imam of Jama Masjid

Modified Date: March 10, 2025 / 12:06 pm IST
Published Date: March 10, 2025 12:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद महू में सांप्रदायिक तनाव,
  • महू में क्यों भड़के दंगे?
  • जामा मस्जिद के इमाम ने किया बड़ा खुलासा,

महू : Mhow Violence Update:  चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद महू के पांच क्षेत्रों में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाए और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Read More : Bhupesh Baghel House ED Raid: पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पर ED की छापेमारी, बेटे चैतन्य से पूछताछ जारी, बघेल बोले- ईडी के मेहमान घर पहुचें

Mhow Violence Update: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद जगह-जगह ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए गए। इसी दौरान जामा मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी। नारेबाजी से नाराज होकर समुदाय विशेष के लोगों में आक्रोश फैल गया और दोनों पक्षों में विवाद हो गया। महू के जामा मस्जिद, किरवानी मोहल्ला, बत्ती बाजार जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में हिंसा भड़क उठी। असामाजिक तत्वों ने करीब 12 गाड़ियों में आग लगा दी और कई वाहनों में तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हालात पर नियंत्रण पाने के लिए मुस्लिम बहुल क्षेत्रों को ब्लॉक कर दिया।

 ⁠

Read More : California Hindu Temple Attack: अमेरिका के कैलिफोर्निया में मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों में लिखे गए हिंदू-विरोधी भद्दे कमेंट, भारत ने क्या कहा?

जामा मस्जिद के इमाम ने किया बड़ा खुलासा

Mhow Violence Update: महू में भड़के दंगों को लेकर जामा मस्जिद के इमाम ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब तरावीह की नमाज के दौरान एक जुलूस मस्जिद के पास से गुजरा और शोर-शराबा करने लगा। इसी बीच, नमाज खत्म होने के बाद जब लोग बाहर निकल रहे थे, तभी किसी ने मस्जिद के अंदर सुतली बम फेंक दिया, जिससे वहां भगदड़ मच गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

इमाम के अनुसार, “तरावीह की नमाज चल रही थी, उसी समय एक जुलूस शोर मचाते हुए मस्जिद के पास से गुजर रहा था। नमाज समाप्त होने के बाद जैसे ही लोग बाहर निकले, किसी ने मस्जिद के अंदर सुतली बम फेंक दिया। इससे लोग घबरा गए और माहौल बिगड़ गया।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।