Teacher Stripped Girl’s Students : स्कूल में छात्राओं के पूरे कपड़े उतरवाकर ली तलाशी, मैडम की हरकत के बाद परिजनों ने काटा बवाल
Teacher Stripped Girl's Students : स्कूल में छात्राओं के पूरे कपड़े उतरवाकर ली तलाशी, मैडम की हरकत के बाद परिजनों ने काटा बवाल
Ramanujganj PG College Principal
इंदौर: Teacher Stripped Girl’s Students सोशल मीडिया के इस युग में ऐसा कोई भी नहीं है जो इससे अछूता हो। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर घंटे सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। सोशल मीडिया के चलते ही स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों में मोबाइल की लत बढ़ती जा रही है, जो धीरे-धीरे ग्लोबल समस्या बनते जा रही है। मोबाइल की लत इतनी खतरनाक है कि बच्चे स्कूलों में मोबाइल लेकर आने लगे हैं और चोरी छिपे इसका इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर शहर से सामने आया है, जहां हाल ही में छात्राओं के पास मोबाइल पकड़ा गया था। वहीं, इस घटना के बाद कई छात्राओं के पूरे कपड़े उतरवाकर उनकी तलाशी ली गई है।
Teacher Stripped Girl’s Students मिली जानकारी के अनुसार मामला इंदौर के बड़ा गणपति स्थित शारदा कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल का है, जहां छात्राओं के परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। बताया गया कि बीते दिनों दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं के पास मोबाइल मिला था, जिसके बाद स्कूल की ही एक शिक्षिका ने छात्राओं के कपड़े उतरवाकर तलाशी ली।
हालांकि परिजनों के आरोप पर स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि स्कूल में छात्रा के द्वारा मोबाइल लाया गया था, जिसके बाद कुछ छात्राओं की तलाशी ली गई थी। लेकिन किसी भी छात्रा के कपड़े उतारने की बात सही नहीं है। परिजनों ने जो शिकायत की है उसके बाद पूरे मामले की जांच कर नियमों अनुसार शिक्षिका पर कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



