सुरक्षाकर्मीं ने IBC24 की रिपोर्टर पर उठाया हाथ, तिंछा फॉल पर मीडियाकर्मी के साथ हुई बदसलूकी

Misbehave with female reporter in Tincha Fall तिंछा फॉल पर मौजूद सुरक्षाकर्मी डीके संधवानी ने IBC24 की महिला रिपोर्टर पर उठाया हाथ

सुरक्षाकर्मीं ने IBC24 की रिपोर्टर पर उठाया हाथ, तिंछा फॉल पर मीडियाकर्मी के साथ हुई बदसलूकी

Misbehave with female reporter in Tincha Fall Update

Modified Date: July 23, 2023 / 02:01 pm IST
Published Date: July 23, 2023 1:49 pm IST

Misbehave with female reporter in Tincha Fall : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां IBC24 चैनल की महिला रिपोर्टर के साथ बदसलूखी करने का मामला सामने आया है। तिंछा फॉल में तैनात सुरक्षाकर्मी ने कवरेज करने पहुंची रिपोर्टर निहारिका शर्मा के साथ बदसलूखी की इतना ही नहीं सुरक्षाकर्मी ने महिला पर हाथ भी उठाया। इस दौरान बीच बचाव कर रहे कैमरा पर्स अखिलेश जायसवाल के साथ भी सुरक्षाकर्मी ने बदतमिजी की।

Misbehave with female reporter in Tincha Fall : ये घटना उस दौरान हुई जब IBC24 की टीम तिंछा फॉल पर जन जागरूकता अभियान चलाने पहुंची थी। इसस दौरान नशे में धुत्त सुरक्षाकर्मी एक शेड के नीचे नशाखोरी और आराम करते नजर आए। जैसे ही टीम ने उनके पास जाने की कोशिश की तो मीडियो को देख सुरक्षाकर्मी पहले तो घबरा गए और बहस करने के बाद बदतमीजी पर उतर आए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि सुरक्षाकर्मी डीके संधवानी ने महिला पत्रकार के साथ बदसलूखी की फिर हाथ उठा दिया।

ये भी पढ़ें- पत्नी को नहीं पढ़ाना मुझे, एग्जाम हॉल में घुसकर पति ने किया ऐसा काम, परीक्षा देने पहुंची थी पत्नी

 ⁠

ये भी पढ़ें- दलित युवक के साथ शर्मनाक घटना आई सामने, चेहरे पर फेंकी ये गंदी चीज

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...