Jabalpur news: नगर पालिका का CMO घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इस काम के एवज में मांग रहा था रिश्वत
Nainpur Municipality CMO Rajaram Barathe arrested नगर पालिका का CMO घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इस काम के एवज में मांग रहा था रिश्वत
Lokayukta team arrested principal taking bribe in Rewa
जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी नगरी जबलपुर में नैनपुर नगर पालिका के CMO को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि नैनपुर नगर पालिका के CMO राजाराम बराठे द्वारा 15 हज़ार की रिश्वत ली जा रही थी, तभी लोकायुक्त पुलिस मौके पर आ पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
READ MORE: पंचायत समिति ने चायवाले को थमाया कारण बताओ नोटिस, दिए सख्त निर्देश, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
दरअसल, CMO राजाराम बराठे ने ठेकेदार का बिल पास करने के लिए 15 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी थी। CMO राजाराम बराठे रिश्वत लेने नैनपुर से जबलपुर आया हुआ था तभी HC के पास रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



