Reported By: Dharam Goutam
,Jabalpur Cyber Fraud News/Image Credit: IBC24
Jabalpur Cyber Fraud News: जबलपुर। देश-प्रदेश में आए दिन साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और हालात ये हैं कि साइबर ठग अब आम इंसानों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों को भी अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला जबलपुर में सामने आया है, जहां साइबर फ्रॉड ने जबलपुर ग्रामीण इलाके के एडिशनल एसपी को शिकार बनाया और उनके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज भी करने लगा।
साइबर ठग द्वारा एएसपी सूर्यकांत शर्मा के नाम से लोगों को सेकेंड हैंड फर्नीचर और अन्य घरेलू समान बेचने का मैसेज किया जा रहा है और इस तरह के मैसेज के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाने की तैयारी है।
हालांकि, एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने अब खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस फर्जी अकाउंट की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। बता दें कि जबलपुर के ग्रामीण एएसपी सूर्यकांत शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और सोशल मीडिया में तरह-तरह के वीडियो के चलते उनकी हजारों की संख्या में फैन फॉलोइंग भी है।
View this post on Instagram