Congress Candidate Nomination Cancel: दिग्गज कांग्रेस नेता का नामांकन निरस्त, इस सीट से उतरे थे चुनावी मैदान में, पूर्ववर्ती सरकार में थे मंत्री
Congress Candidate Nomination Cancel: दिग्गज कांग्रेस नेता का नामांकन निरस्त, इस सीट से उतरे थे चुनावी मैदान में, पूर्ववर्ती सरकार में थे मंत्री
भोपाल: Congress Candidate Nomination Cancel नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में एक अभ्यर्थी का नामांकन पत्र रद्द हो जाने के बाद जबलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अब 21 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में शेष रह गये हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थी शनिवार 30 मार्च को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारी से नाम वापस ले सकेंगे।
Congress Candidate Nomination Cancel जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का काम खत्म हो जाने के बाद चुनावी मैदान में शेष रह गये अभ्यर्थियों में से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आशीष दुबे, इंडियन नेशनल कांग्रेस के दिनेश यादव एवं बहुजन समाज पार्टी के राकेश चौधरी, रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में राष्ट्र निर्माण पार्टी के अशोक राणा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अधिवक्ता उदय कुमार साहू, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जगदीश सिंह लोधी, आदिम समाज पार्टी के दसई राम कोल, बहुजन मुक्ति पार्टी के इंजी. प्रवीण गजभिये “दादा”, बहुजन आवाम पार्टी के रामकुमार पासी, राष्ट्रीय समाज दल (आर) के लाल सिंह एवं सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट) के कॉमरेड सचिन जैन तथा निर्दलीय अभ्यर्थियों में एडवोकेट ओम प्रकाश परौहा, गुलाब सिंह, डा. ढाई अक्षर, दिनेश यादव, पूर्णेश कुमार जैन, महावीर जैन, महिपाल ज्योतिष, फौजी विजय हल्दकार (पूर्व सैनिक), स्वतंत्र समाज सेवी विनय चक्रवर्ती एवं संतोष कुमार कुशवाहा शामिल हैं।
वहीं, जबलपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने वाले पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने जबलपुर सीट से दिनेश यादव को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें लखन घनघोरिया पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



