Marpit Ka Live Video: MP में बदमाशों की हैवानियत लाइव, पान खा रहे दो युवकों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, वीडियो देख दहल उठे लोग

MP में बदमाशों की हैवानियत लाइव, पान खा रहे दो युवकों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा...Marpit Ka Live Video: Live brutality of miscreants in MP

Edited By :   |  

Reported By: Vijendra Pandey

Modified Date: June 19, 2025 / 04:35 PM IST
,
Published Date: June 19, 2025 4:35 pm IST
Marpit Ka Live Video: MP में बदमाशों की हैवानियत लाइव, पान खा रहे दो युवकों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, वीडियो देख दहल उठे लोग
HIGHLIGHTS
  • जबलपुर में पुरानी रंजिश ने ली हिंसक रूप,
  • दो युवकों को लाठी-डंडों से पीटा, 
  • मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,

जबलपुर: Marpit Ka Live Video: जबलपुर में 2 युवकों से बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। यहां 7 से 8 बदमाशों ने 2 युवकों को ज़मीन पर लिटाकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा है। घटना का वीडियो सामने आते है शहर में सनसनी फ़ैल गयी है।

Read More : Woman Patwari Harassment: नशे में धुत शिक्षक ने महिला पटवारी को भी नहीं छोड़ा, सरेआम कर दी ये गन्दी हरकत, तलाश में जुटी पुलिस

Marpit Ka Live Video: पूरा मामला जिले के बघराजी इलाके की है जिसे पुरानी रंजिश पर अंजाम दिया गया है। यहां रोहित यादव और राहुल बर्मन नाम के 2 युवक बस स्टैड के पास एक दुकान में पान खा रहे थे। इसी दौरान मजहौर गांव के रहने वाले 7 से 8 बदमाशों ने दोनों युवकों को घेर लिया।

Read More : Sehore Love Jihad: BA की छात्रा के साथ गैंगरेप, फिर जबरन कराया धर्म परिवर्तन, आरोपी मौलवी समेत 3 गिरफ्तार

Marpit Ka Live Video: बदमाशों ने एक पुराने विवाद की बात पर दोनों युवकों को लाठी डंडों से पीटना शुरु कर दिया। पीड़ितों ने जबलपुर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से कार्यवाई की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारियों ने कुंडम थाना पुलिस को मामले में कार्यवाई के निर्देश दिए हैं।

"जबलपुर मारपीट वीडियो" में क्या दिखाया गया है?

वायरल वीडियो में 7-8 बदमाश दो युवकों को ज़मीन पर लिटाकर बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटते दिख रहे हैं। यह घटना बघराजी इलाके में हुई है।

"जबलपुर मारपीट केस" में पीड़ित कौन हैं?

पीड़ितों के नाम रोहित यादव और राहुल बर्मन हैं, जो बस स्टैंड के पास पान खा रहे थे, तभी उन पर हमला किया गया।

"जबलपुर मारपीट घटना" का कारण क्या बताया जा रहा है?

पुलिस के मुताबिक यह हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ है। हमलावर मजहौर गांव के रहने वाले हैं।

"जबलपुर मारपीट केस में पुलिस" ने अब तक क्या कार्रवाई की है?

पीड़ितों की शिकायत पर जबलपुर पुलिस ने कुंडम थाना पुलिस को कार्यवाई के निर्देश दिए हैं, और हमलावरों की पहचान की जा रही है।

क्या "जबलपुर पिटाई वीडियो" की पुष्टि पुलिस ने की है?

हां, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।