MP Politics: त्योहार बनाम परीक्षा! स्कूलों की छुट्टी पर फिर सियासत गरमाई, बीजेपी विधायक की मांग पर कांग्रेस का वार

MP Politics: त्योहार बनाम परीक्षा! स्कूलों की छुट्टी पर फिर सियासत गरमाई, बीजेपी विधायक की मांग पर कांग्रेस का वार

MP Politics: त्योहार बनाम परीक्षा! स्कूलों की छुट्टी पर फिर सियासत गरमाई, बीजेपी विधायक की मांग पर कांग्रेस का वार

MP Politics/Image Source: IBC24

Modified Date: August 27, 2025 / 04:36 pm IST
Published Date: August 27, 2025 4:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गणेशोत्सव-पर्यूषण पर एग्ज़ाम टालो
  • विधायक की मांग से मचा सियासी बवाल
  • एग्ज़ाम टालने की मांग पर छिड़ी बहस

जबलपुर : Jabalpur News: एमपी की सियासत को गरमाने में मुद्दों की कमी नहीं रहतीऔर अब सूबे की सियासत गणेशोत्सव और पर्यूषण पर्व को लेकर उठाई गई एक मांग पर गर्मा गई है। दरअसल, जबलपुर से बीजेपी विधायक अभिलाष पांडेय ने गणेशोत्सव और पर्यूषण पर्व के दौरान सभी स्कूलों के इंटरनल एग्ज़ाम टालने की मांग की है।MP Politics

Read More : मौसी के घर युवती से गैंगरेप, इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर 7 दरिंदों ने बारी-बारी मिटाई हवस, 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

MP Politics: बीजेपी विधायक अभिलाष पांडेय ने प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को एक पत्र लिखा है और उनसे तमाम सरकारी और निजी स्कूलों में परीक्षाएं टालने की मांग की है। विधायक अभिलाष पांडेय की दलील है कि ये त्योहार संस्कृति से जुड़ने का अवसर होते हैं, और अगर स्कूलों में इंटरनल एग्ज़ाम होंगे तो बच्चों पर बोझ पड़ेगा। ऐसे में विधायक ने गणेशोत्सव और पर्यूषण पर्व के दौरान बच्चों को संस्कृति से जोड़ने के लिए परीक्षाएं न करवाने की मांग की है। विधायक अभिलाष पांडेय का कहना है कि जब बच्चे धार्मिक मूल्यों से जुड़ेंगे तो अध्यात्म और शिक्षा, दोनों सुरक्षित हो जाएंगे।

 ⁠

Read More : जब आधी रात को प्रेमानंद महाराज के पीछे पड़ गई चुड़ैल, दुल्हन बनकर रोक रही थी रास्ता… फिर आगे जो हुआ उसे सुनकर दंग रह जाएंगे आप

MP Politics: इधर बीजेपी विधायक की इस मांग पर कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है। कांग्रेस ने विधायक अभिलाष पांडेय के बयान की तुलना हनुमान जी को पहले अंतरिक्ष यात्री बताने वाले सांसद अनुराग ठाकुर के बयान से की है। जबलपुर से कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सौरभ ‘नाटी’ शर्मा ने बीजेपी विधायक अभिलाष पांडेय के बयान को बचकाना बता दिया। शर्मा ने कहा कि राजनीति साधने के लिए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ ठीक नहीं है।

Read More : लिफ्ट में कहा ‘I Love You’, डिलीवरी बॉय से हुआ अमेरिकन टीचर को प्यार, अब वायरल हो रही है ये रियल लव स्टोरी

MP Politics: कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि अगर परीक्षाएं टालनी ही हैं तो फिर सभी धर्मों के त्योहारों के दौरान परीक्षाएं टाली जाएं और बच्चों को धार्मिक कार्यों में ही लगे रहने दिया जाए। कांग्रेस ने बीजेपी पर शिक्षा व्यवस्था की नाकामियाँ छुपाने के लिए सनातन की चादर ओढ़ाने का आरोप लगाया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।