Delivery Boy Love Story/Image Source: IBC24
Delivery Boy Love Story: प्यार एक ऐसी खूबसूरत चीज है जो कब, कहां और किससे हो जाए इसका अंदाज़ा किसी को भी नहीं होता। अक्सर सफर में, ट्रेन में या किसी भी जगह में मिलने वाले प्यार की कहानियाँ हम आए दिन सुनते आए हैं लेकिन इन दिनों के प्यार की कहानी खूब सुर्खियों में है। ये कहानी है चीन के एक डिलीवरी बॉय और अमेरिका की एक नर्सरी टीचर की जिसके प्रेम की कहानी ने सभी की दिल जीत लिया है। जिनकी मुलाकात नूडल्स की डिलीवरी से शुरू हुई और बात शादी तक पहुँच गई।
Delivery Boy Love Story: साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार चीन के 27 साल के लिउ जो पेशे से एक फूड डिलीवरी बॉय है और अमेरिका की 30 साल की हना हैरिस चीन में एक नर्सरी टीचर के रूप में पदस्थ हैं। अब बात करते है दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत की। यह आरम्भ तब हुआ जब हना ने एक दिन ऑनलाइन अप्प से नूडल्स का ऑर्डर किया और संयोगवश डिलीवरी करने खुद लिउ पहुंचा। जब लिउ ऑर्डर देने आया उस वक्त हना लिफ्ट में थीं।
Read More : लड़कों से बात करने पर टोका, तो दो सहेलियां प्रेमियों के साथ रची फिल्मी साजिश, फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला था
Delivery Boy Love Story: दोनों की लिफ्ट में पहली बार मुलाकात हुई और लिउ ने बिना झिझक के अपने प्यार का इजहार किया। पहली बार हैरिस को देखकर लिउ को प्यार हो गया और उन्होंने लिफ्ट में हैरिस को प्रपोस करते हुए कहा “Hello! I love you” हैरिस यह सुनते ही हँस पड़ीं लेकिन इस हंसी से ही दोनों की एक नई शुरुआत हो गई। लेकिन दोनों के बिच भाषा की दीवारों के बावजूद एक अनकहा जुड़ाव बन गया। बता दें की लिउ को अंग्रेज़ी नहीं आती थी और हैरिस को चाइनीज़ का कोई ज्ञान नहीं था लेकिन दोनों ने एक-दूसरे की भाषा सीखने के बहाने दोस्ती को आगे बढ़ाया।
Read More : ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया चोर, 19 साल के युवक ने घर से उड़ाए 8 लाख, पुलिस भी रह गई दंग
Delivery Boy Love Story: धीरे-धीरे दोनों की छोटी छोटी मुलाकातें लम्बी मुलाकातों में बढ़ने लगी और बातचीत एक ट्रांसलेशन ऐप्स के ज़रिए होने लगी। लेकिन दोनों के बीच हुई अगाध दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला और दोनों ने एक-दूसरे को बेहतर समझने के लिए एक-दूसरे की भाषा सीखनी शुरू कर दी। प्यार की इस खूबसूरत यात्रा ने अब शादी का रूप ले लिया है। लिउ और हैरिस अब पति-पत्नी हैं और आज भी ट्रांसलेशन ऐप की मदद से आपस में बात करते हैं लेकिन दिल से जुड़ाव इतना गहरा है कि भाषा कभी भी उनके बीच दीवार नहीं बन सकी।