Jabalpur News: खेलने-कूदने की उम्र में ऐसी गलती कर बैठे नाबालिग, पकड़े जाने पर जो हुआ…
Omati police arrested three minors who stole bike खेलने-कूदने की उम्र में ऐसी गलती कर बैठे नाबालिग, पकड़े जाने पर जो हुआ...
Omati police arrested three minors who stole bike
Omati police arrested three minors who stole bike
जबलपुर। जिले की ओमती पुलिस ने बाइक चुराने वाले तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 10 बाइक भी जब्त की गई है। दरअसल यह तीनों किशोर शातिर चोर थे, जो बाइक को चोरी करने का काम किया करते थे और चोरी की गई बाइक को औने-पौने दामों में बेच दिया करते थे या गिरवी रख देते थे।
Read More: Cyclone Biparjoy Live Update : बिपरजॉय के लैंडफॉल से पहले गुजरात में तेज बारिश शुरू, NDRF और सेना मुस्तैद
पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के मुताबिक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक पुल नं. 03 के पास एक नाबालिक बाइक लेकर खड़ा हुआ है और वह बाइक चोरी की है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी की गई, जिसे पुलिस ने पकड़ा और 17 वर्षीय नाबालिक ने पूछताछ में बताया की उसके पास बाइक के कोई भी दस्तावेज नहीं हैं, जिसे थाने लाकर पुलिस द्वारा पूछताछ की गई।
Read More: मां-बाप को आवाज लगाता रह गया बेटा, इधर दंपति के साथ हो गया ये भयानक कांड
नाबालिक ने बताया बाइक 25 दिन पहले भंवरताल गार्डन के पास से अपने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी किया था। साथ ही अन्य 9 दुपहिया वाहन थाना ओमती, गोरखपुर, लार्डगंज, कोतवाली क्षेत्र से चुराकर अपने दो साथियों के घरों में छिपाकर रखा हैं, जिसके बाद पुलिस ने अन्य दोनों नाबालिक चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। तीनों नाबालिक चोर हनुमानताल थाना क्षेत्र के रहने वाले है, वहीं तीनों किशोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। IBC24 से धरम गौतम की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



