Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के इस जिले में बहुत ही घिनौने तरीके से बनाई जा रही मिठाइंया, खाद्य विभाग ने दुकानों में मारा छापा, जो सामने आया…
मध्यप्रदेश के जबलपुर के भरतीपुर क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की।
madhyapradesh news/ image source: IBC24
- भरतीपुर में स्वीट्स कारखाने पर छापा
- गंदगी में बनाई जा रही मिठाईयां
- प्रोडक्शन तुरंत रोकने का आदेश
Madhya Pradesh News: जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर के भरतीपुर क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। विभाग की टीम ने स्वीट्स की दुकान और कारखाने का निरीक्षण किया, जहां गंदगी और स्वच्छता के नियमों की जमकर अनदेखी हो रही थी। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि मिठाईयां और अन्य खाने-पीने की चीजें अस्वच्छ वातावरण में बनाई जा रही थीं, जिससे आम लोगों के स्वास्थ्य को खतरा था।
स्वीट्स दुकान और कारखाने में छापा
Madhya Pradesh News: खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दुकान और कारखाने में साफ-सफाई के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। प्रोडक्शन के दौरान गंदगी, मोल्ड और कचरा साफ नहीं किया गया था, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता था। अधिकारियों ने मौके पर ही मिठाई बनाने की प्रक्रिया को रोक दिया और मालिकों को नोटिस जारी किया।
भारी गंदगी के बीच बनाई जा रही थी मिठाईयां
Madhya Pradesh News: खाद्य विभाग ने कहा कि ऐसे कारखाने और दुकानों की नियमित निगरानी की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आम जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी अस्वच्छ या नियमों के खिलाफ काम कर रही दुकान की जानकारी खाद्य विभाग को दें। इस कार्रवाई से साफ-सफाई और स्वास्थ्य नियमों के पालन के प्रति जागरूकता बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Facebook



