रिश्वत का वीडियो वायरल होने के बाद जनपद पंचायत अधिकारी निलंबित

रिश्वत का वीडियो वायरल होने के बाद जनपद पंचायत अधिकारी निलंबित

  •  
  • Publish Date - January 22, 2022 / 11:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

भोपाल, 22 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक जनपद पंचायत अधिकारी को सोशल मीडिया पर रुपये लेते हुए कथित वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि भोपाल के संभागीय आयुक्त गुलशन बामरा ने शनिवार शाम को जनपद पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डी एन पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वीडियो बना रहा एक व्यक्ति एक दराज में कुछ रुपये डालते दिख रहा है और कुर्सी पर बैठा अधिकारी पूछता है कि कितना और किस लिए है। इसके उत्तर में व्यक्ति कहता है कि यह सड़क संबंधित एक फाइल पर हस्ताक्षर करने के लिए साढ़े सात हजार रुपये हैं।

भाषा दिमो अमित

अमित