Akshay Kanti Bam Latest News: 14 लाख रुपये की घड़ी पहनने वाले अक्षय बम ने बदल दिया कांग्रेस का वक़्त.. जानें इनके बारें में..

  •  
  • Publish Date - April 29, 2024 / 01:50 PM IST,
    Updated On - April 29, 2024 / 02:05 PM IST

इंदौर: लोकसभा क्षेत्र में आज कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा हैं। नाम वापसी के आखिरी दिन कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना पर्चा वापिस लेकर चुनावी मैदान से कांग्रेस को बाहर कर दिया हैं। (Akshay Kanti Bam Wealth: ) अक्षय कांति के इस कदम के बाद अब भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी के सामने बसपा के उम्मीदवार ही मजबूत तौर पर शेष रह गए हैं।

Punjab Congress Candidates List: पंजाब कांग्रेस के लिए 4 उम्मीदवारों के नाम तय.. इस सीट से उतरेंगे अमरिंदर सिंह बरार..

बहरहाल बात करें अक्षय कांति बम के बारें में तो उन्होंने आखिर किन वजहों से अपना पर्चा वापस लिया यह साफ़ नहीं हो सका हैं। लेकिन दूसरी तरफ उन्होंने भाजपा का दामन भी थम लिया हैं। इस पूरे घटनाक्रम के पीछे कैलाश विजयवर्गीय की रणनीति होने की बात कही जा रही है।

कांग्रेस उम्मीदवार रहे अक्षय कांति बम की तरफ से दाखिल हलफनामे के अनुसार वे काफी धनी उम्मीदवार रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वो 14 लाख रुपये की घड़ी पहनते हैं। उनकी कुल संपत्ति 78 करोड़ रुपये है। उनके पास 8 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। इसके अलावा 47 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। 6 करोड़ रुपये की विरासत भी उनके पास है। उनकी पत्नी और बच्चों के नाम पर करीब 22 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

Akshay Kanti Bam News: कांग्रेस उम्मीदवार के नाम वापसी के बाद अब इंदौर में बचेंगे 22 उम्मीदवार.. कांग्रेस किस प्रत्याशी को देगी अपना समर्थन?..

अक्षय कांति बम ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में भी खुद के लिए कांग्रेस से टिकट की मांग की थी लेकिन उनके इस मांग को अनदेखा किया गया था। (Akshay Kanti Bam Wealth: ) अक्षय कांति प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के करीबी माने जाते रहे हैं। बताया उनकी ही सिफारिश के बाद अक्षय कांति बम को इंदौर से उम्मीदवार बनाया गया था। इस तरह देखा जाएँ तो अक्षय कांति बम के इस कदम से एमपी पीसीसी को तगड़ा झटका लगा हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp