Jitu Patwari on Mohan Sarkar

Jitu Patwari on Mohan Sarkar: एमपी की कानून व्यवस्था पर जीतू पटवारी ने उठाए सवाल, मोहन सरकार के कर्ज लेने पर साधा निशाना

Jitu Patwari on Mohan Sarkar: एमपी की कानून व्यवस्था पर जीतू पटवारी ने उठाए सवाल, मोहन सरकार के कर्ज लेने पर साधा निशाना |

Edited By :  
Modified Date: March 16, 2025 / 11:17 AM IST
,
Published Date: March 16, 2025 11:17 am IST
HIGHLIGHTS
  • पीसीसी चीतू पटवारी ने कहा कि ने दावा किया कि मारा गया व्यक्ति निर्दोष था।  
  • जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
  • समझ में नहीं आता मध्य प्रदेश सरकार आखिर कर्ज किस लिए ले रही है-जीतू पटवारी

भोपाल। Jitu Patwari on Mohan Sarkar: मध्यप्रदेश के मंडला जिले में 9 मार्च को नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया था। नक्सल रोधी अभियान में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। अभियान के दौरान मारा गया एक व्यक्ति नक्सली नहीं बल्कि आदिवासी था। अब इस मामले पर पीसीसी चीतू पटवारी ने कहा कि ने दावा किया कि मारा गया व्यक्ति निर्दोष था।

read more: Saurabh Sharma Case Update: परिवहन विभाग के अधिकारी किस मकसद से गए थे विदेश? कांग्रेस नेता हेमंत कटारे ने फिर उठाया सौरभ शर्मा केस का मुद्दा, कहा- ‘मेरे पास पुख्ता जानकारी..’ 

इसी तरह, हमें सूचना मिली कि पुलिस ने कुछ वकीलों की पिटाई की है, लेकिन अगले ही दिन वकीलों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। कल मऊगंज में पुलिस ने आदिवासियों पर अत्याचार किया, जिसके जवाब में आदिवासियों ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया। मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।”

एमपी सरकार के कर्ज लेने पर जीतू पटवारी का बयान

मध्यप्रदेश सरकार लगातार कर्ज के बोझ तले दबती जा रही है। 5 मार्च को रिजर्व बैंक के मुंबई कार्यालय के माध्यम से बाजार से फिर छह हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया था और अब फिर से कर्ज लेने जा रही है। मोहन सरकार 19 मार्च को फिर बाजार से 6 हजार करोड़ लेने जा रही है। जिसके बाद विपक्ष ने बीजेपी पर हमला बोला है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि एमपी से ऐसा राज्य है जहां जब बच्चा पैदा होता है, तो 60000 का कर्जदार होता है। समझ में नहीं आता मध्य प्रदेश सरकार आखिर कर्ज किस लिए ले रही है। कर्ज लेकर जनहित की योजनाएं संचालित नहीं की जा रही, बल्कि इस राशि का प्रयोग मंत्रियों के बंगले चमकाने में होता है।

मंडला जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान क्या हुआ?

मंडला जिले में 9 मार्च को नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह व्यक्ति नक्सली नहीं, बल्कि आदिवासी था, और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इसे निर्दोष बताया।

वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट का क्या मामला है?

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने वकीलों की पिटाई की, जिसके बाद अगले दिन वकीलों ने पुलिसकर्मियों को भी पीटा। इसके बाद मऊगंज में आदिवासियों द्वारा पुलिस थाने पर हमला किया गया।

एमपी सरकार के कर्ज लेने पर जीतू पटवारी ने क्या कहा?

जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश सरकार कर्ज लेकर जनता के लिए जनहित की योजनाएं नहीं चला रही, बल्कि उस पैसे का उपयोग मंत्रियों के बंगले चमकाने में हो रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हर बच्चे के जन्म के साथ 60,000 रुपये का कर्ज बढ़ जाता है।

मध्यप्रदेश सरकार पर कर्ज का बोझ क्यों बढ़ रहा है?

मध्यप्रदेश सरकार लगातार कर्ज ले रही है, जैसे 5 मार्च को 6,000 करोड़ रुपये और अब 19 मार्च को फिर 6,000 करोड़ रुपये कर्ज लिया जाएगा। यह कर्ज राज्य के वित्तीय स्थिति पर दबाव बना रहा है।

जीतू पटवारी का आरोप है कि कर्ज का उपयोग कहां किया जा रहा है?

जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि कर्ज का उपयोग जनहित की योजनाओं के बजाय मंत्रियों के बंगले चमकाने में हो रहा है, जिससे राज्य की जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा।