Saurabh Sharma Case Update: परिवहन विभाग के अधिकारी किस मकसद से गए थे विदेश? कांग्रेस नेता हेमंत कटारे ने फिर उठाया सौरभ शर्मा केस का मुद्दा, कहा- ‘मेरे पास पुख्ता जानकारी..’

हेमंत कटारे ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों पर निशाना साधा है!Saurabh Sharma Case Update

  •  
  • Publish Date - March 16, 2025 / 10:09 AM IST,
    Updated On - March 16, 2025 / 10:11 AM IST

Saurabh Sharma Case Update | Source : ANI

HIGHLIGHTS
  • एक बार फिर विपक्ष ने सौरभा शर्मा का मुद्दा उठाया है।
  • नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने परिवहन विभाग के कई अधिकारियों को घेरा है।
  • दुबई और आसपास के देशों में इन अधिकारियों का आना-जाना किस मकसद से हुआ?-हेमंत कटारे

भोपाल। Saurabh Sharma Case Update: सौरभ शर्मा का मामला अभी भी एमपी के राजनीतिक गलियारों में गूंज रहा है। एक बार फिर विपक्ष ने सौरभा शर्मा का मुद्दा उठाया है। जिसको लेकर उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने परिवहन विभाग के कई अधिकारियों को घेरा है। हेमंत कटारे ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों पर निशाना साधा है।

read more: Khajrana Ganesh Mandir Ki Daan Petiyan Khuli: खजराना गणेश मंदिर की खुली दान पेटियां! हो रही अपार धन की वर्षा, चढ़ावे में 500-1000 पुराने नोटों के साथ मिली ये महंगी चीज 

हेमंत कटारे ने कहा कि परिवहन घोटाले की परतें अब खुलने लगी हैं! मेरे पास पुख्ता जानकारी है कि परिवहन विभाग के कई अधिकारियों और आर.टी.आई/आर.टी.ओ. ने बिना अनुमति या फर्जी अनुमति के विदेश यात्राएँ कीं। दुबई और आसपास के देशों में इन अधिकारियों का आना-जाना किस मकसद से हुआ? किसने सौरभ शर्मा को वहाँ स्थापित करने में मदद की? सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरकारी नौकरी में रहते हुए इतनी बेहिसाब संपत्ति कैसे अर्जित की गई? बच्चे अमेरिका में पढ़ रहे हैं, खुद विदेशी दौरों का आनंद ले रहे हैं, और जनता को जवाबदेही से वंचित किया जा रहा है।

 

अब इन सवालों के जवाब देने का वक्त आ गया है! जनता जानना चाहती है-यह धन कहां से आया? कौन से भ्रष्टाचार के रास्तों से विदेशों में निवेश किया गया? जवाब देना होगा, और अगर जवाब नहीं दिया गया, तो सवाल सड़क से सदन तक गूंजेगा! जवाबदेही तय होगी और भ्रष्टाचार की हर परत बेनकाब होगी!

सौरभ शर्मा मामले में क्या नया विवाद है?

सौरभ शर्मा मामले में विपक्ष ने आरोप लगाया है कि परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बिना अनुमति या फर्जी अनुमति के विदेश यात्राएँ कीं। हेमंत कटारे ने सोशल मीडिया पर इन अधिकारियों और सौरभ शर्मा से जुड़े सवाल उठाए हैं, जिनमें उनके विदेश यात्रा और संपत्ति के बारे में सवाल किए गए हैं।

हेमंत कटारे ने सौरभ शर्मा मामले में क्या आरोप लगाए?

हेमंत कटारे ने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग के अधिकारियों ने विदेश यात्रा की, बिना अनुमति के या फर्जी अनुमति पर। साथ ही, उन्होंने सवाल किया कि सौरभ शर्मा ने सरकारी नौकरी में रहते हुए इतनी संपत्ति कैसे अर्जित की और किस भ्रष्टाचार के रास्तों से विदेशों में निवेश किया।

सौरभ शर्मा के विदेश यात्रा और संपत्ति के बारे में क्या जानकारी है?

हेमंत कटारे के अनुसार, सौरभ शर्मा के बच्चे अमेरिका में पढ़ रहे हैं और वह खुद विदेशी दौरों का आनंद ले रहे हैं। यह सवाल उठाया गया है कि इतने सारे संसाधन कहाँ से आए और उन्होंने सरकारी नौकरी में रहते हुए इतनी संपत्ति कैसे बनाई।

क्या सौरभ शर्मा मामले में सरकारी अधिकारियों के खिलाफ जांच होगी?

हेमंत कटारे ने मांग की है कि इन सवालों के जवाब दिए जाएं और अगर जवाब नहीं दिए गए, तो यह मामला सड़क से सदन तक उठेगा और भ्रष्टाचार की हर परत बेनकाब की जाएगी।

सौरभ शर्मा मामले में विपक्ष का क्या रुख है?

विपक्ष का कहना है कि सौरभ शर्मा और परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई घोटालों और विदेश यात्राओं की परतें अब खुलने लगी हैं। वे जवाबदेही की मांग कर रहे हैं और इस मामले में जांच की आवश्यकता जताई जा रही है।