Kamal Nath : पीसीसी चीफ पद से हटाए गए कमलनाथ, कांग्रेस की करारी हार के बाद हाईकमान का फैसला
Kamal Nath: बता दें कि एमपी की 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 66 सीटों पर ही सिमट गई थी। राज्य में 17 नवंबर को चुनाव हुए थे, जबकि परिणामों का ऐलान 3 दिसंबर को किया गया था।
Kamal Nath Meet PM Modi And JP Nadda Today
Kamal Nath: भोपाल। पूर्व सीएम और एमपी के पीसीसी चीफ कमलनाथ मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिए गए हैं। आपको बता दें कि चुनाव में मिली हार के बाद कमलनाथ ने कहा था कि हम इस लोकतांत्रिक प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के मतदाताओं के जनादेश को स्वीकार करते हैं। हम विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।

बता दें कि एमपी की 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 66 सीटों पर ही सिमट गई थी। राज्य में 17 नवंबर को चुनाव हुए थे, जबकि परिणामों का ऐलान 3 दिसंबर को किया गया था। दिल्ली में हाईकमान से मुलाकात से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सलाह दी थी कि वे हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में हार से निराश न हों, बल्कि कमर कस लें और लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करें।

Facebook



