Gwalior Road Accident News: कांवड़ियों को तेज रफ़्तार कार ने मारी टक्कर, मौके पर हुई चार की मौत, दो की हालत गंभीर
Gwalior Road Accident News: कांवड़ भरकर वापस गांव जा रहे एक दर्जन से अधिक कांवड़ियों को हाईवे पर कार ने टक्कर मार दी।
Gwalior Road Accident News/Image Credit: IBC24
- ग्वालियर में हुआ भीषण सड़क हादसा।
- कांवड़ भरकर लौट रहे कांवड़ियों को कार ने मारी टक्कर।
- हादसे में 4 कांवड़ियों की हुई मौत।
ग्वालियर: Gwalior Road Accident News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कांवड़ भरकर वापस गांव जा रहे एक दर्जन से अधिक कांवड़ियों को हाईवे पर कार ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में चार कांवरियों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। कांवरिया भदावना से जल भरकर वापस अपने गांव लौट रहे थे।घटना कंपू थाना क्षेत्र के शीतला माता रोड तिराहे की है। कार चालक कार क्षतिग्रस्त होने पर वहीं छोड़ फरार हो गया। वहीं पुलिस ने कार को जप्त कर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कांवड़ भरकर लौट रहे थे सभी
Gwalior Road Accident News: दरअसल ग्वालियर के देहात घाटीगांव ग्राम सीडना निवासी पूरन उर्फ बकीला बंजारा, दिनेश बंजारा, रमेश बंजारा, छोटू बंजारा, प्रहलाद बंजारा, बाबा गोसाई और अन्य 7 लोग कल सुबह गांव से कवंर भरने भदावन के लिए निकले थे। यहां 12 लोग एक ही परिवार में चाचा ताऊ के रिस्ते में आते है। जबकि एक व्यक्ति गांव का ही निवासी है। जब आज मंगलवार की देर रात यहां सभी लोग कांवड़ भरकर वापस अपने गांव जा रहे थे। जब सभी लोग कंपू थाना क्षेत्र के ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे स्थित शीतला माता रोड तिराहे पर पहुंचे तो एक तेज और लापरवाही से आ रही कार ने इन सभी में जबरदस्त टक्कर मार दी।
पुलिस ने शुरू की कार चालक की तलाश
Gwalior Road Accident News: टक्कर इतनी टेस्टी की घटनास्थल पर तीन कांवड़िए पूरन उर्फ बकीला, रमेश और दिनेश की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि छोटू बंजारा, प्रहलाद और बाबा गोसाई गंभीर रूप से घायल हो गए और अन्य सात लोगों को मामूली चोट और खरोंच आई। इस हादसे के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए जयारोग्य के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां छोटू को इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से कार चालक कार क्षतिग्रस्त होने पर उसे वही चोट मौके से फरार हो गया। कार राहुल बाथम निवासी पारदी मोहल्ला की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने कार को जप्त कर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Facebook



