Khargone News: खड़े आयशर वाहन में लगी भीषण आग, प्लास्टिक कैन सहित वाहन जलकर खाक, घटना की जांच में जुटी पुलिस
Khargone News: खड़े आयशर वाहन में लगी भीषण आग, प्लास्टिक कैन सहित वाहन जलकर खाक
Vehicle Fire
शशिकांत शर्मा, खरगोन :
Vehicle Fire: खरगोन जिले के सनावद में बीती रात को एक खड़े आयशर वाहन में भीषण आग लग गई। वाहन में आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। सनावद के गुरूद्वारे के सामने बिजली के पोल के नीचे दूध की खाली कैन से भरा यह वाहन खड़ा था। तभी अचानक भीषण आग सगने से धूं धूं कर प्लास्टिक कैन सहित वाहन जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। सनावद पुलिस आग लगने के पीछे अज्ञात कारण मानकर जांच में जुट गई है।
घटना की जांच में जुटी पुलिस
Vehicle Fire: बताया जा रहा है कि वाहन चालक का घर गुरूद्वारे के पीछे था और वह दूध की कैन से भरा वाहन खड़ा कर अपने घर चला गया था। जिसके बाद देर रात को अचानक वाहन जलने के बाद लोगों ने दमकल कर्मियों और पुलिस को सूचना दी। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचते इसके पहले ही वाहन जलकर राख हो गया। हालांकि वाहन में कोई सवार नहीं था जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद मामले की सूजना मिलने पर सनावद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Facebook



