Video : कानून व्यवस्था की उड़ी धज्जियां! युवकों ने बीच सड़क पर मचाया उत्पात, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
Video of youth brawl on the road: नर्मदापुरम शहर में पुलिस और कानून व्यवस्था की बुधवार रात को जमकर धज्जियां उड़ाई गई है।
Video of youth brawl on the road
Video of youth brawl on the road : नर्मदापुरम। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो जमकर वायरल है यह मामला नर्मदापुरम शहर में पुलिस और कानून व्यवस्था की बुधवार रात को जमकर धज्जियां उड़ाई गई है। दो-तीन युवकों ने चर्च के सामने ने बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। विवाद इतना बढ़ा की सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीर व लोग तमाशइन बने रहे।
Video of youth brawl on the road : विवाद बाइक और स्कूटर के आपस में टकराने को लेकर हुआ। जिसमें दोनों पक्ष के युवक आक्रोशित हो गए। एक दूसरे से झगड़ा करने लगे। सड़क पर विवाद व युवकों के उत्पात मचाते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में साफ तौर पर देख सकते है कि सड़क पर कुछ युवक झगड़ा कर रहे है। एक युवक ने सड़क पर गिरी स्कूटर में पत्थर भी मारकर उसे तोड़ रहा। दूसरी बाइक एक दुकान के सामने गिरी पड़ी है। झगड़े के दौरान एक महिला हाथ जोड़कर युवकों से माफी मांगते हुए मारपीट नहीं करने की गुहार लगा रही।
झगड़ा करने वाले युवक कौन है। इनका कुछ पता नहीं चल पाया है। विवाद के संबंध कोतवाली थाने को भी कोई खबर नहीं है। एएसआई रामनाथ मालवीय से संपर्क किया। उन्होंने बताया एक्सीडेंट की जानकारी मिली थी। लेकिन थाने में कोई शिकायत नहीं आई।

Facebook



