आबकारी विभाग उदासीनता के चलते फल-फूल रहे शराब माफिया, धड़ल्ले से खपा रहे अवैध शराब
आबकारी विभाग उदासीनता के चलते फल-फूल रहे शराब माफिया! Liquor Mafia Active In Border due to Excise Department Negligence
मुरैना: Liquor Mafia Active जिले में अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है, जिले के सीमा क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार ज्यादा सक्रिय है। ज्यादातर राजस्थान और यूपी से शराब लाकर शराब माफिया जिले में खफा रहे हैं। शराब माफिया नकली शराब और शराब बनाने के सामान को भी जिले में ला रहे हैं, लेकिन मामले में आबकारी विभाग उदासीन बना हुआ है। जिले की सीमा पर चेकिंग नहीं होने से शराब की तस्करी शराब माफिया के लिए आसान हो गया है।
Liquor Mafia Active वहीं अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई को लेकर आबकारी विभाग स्टाफ की कमी का रोना रो रहा है। हालांकि कैमरे के सामने अफसर मौजूद स्टाफ के साथ कार्रवाई की बात कहते नजर आए। वहीं पुलिस शराब माफिया पर नकेल कसने का दावा कर रही है। बता दें कि कुछ समय पहले जिले में नकली शराब ने 28 जान ले ली थीं।
Read More: 20 मिनट तक रुका रहा पीएम मोदी का काफिला, बीजेपी ने बताया राज्य सरकार का खूनी इरादा

Facebook



