20 मिनट तक रुका रहा पीएम मोदी का काफिला, बीजेपी ने बताया राज्य सरकार का खूनी इरादा

20 मिनट तक रुका रहा पीएम मोदी का काफीला! BJP told state government's bloody intention on PM Modi Security Negligance

20 मिनट तक रुका रहा पीएम मोदी का काफिला, बीजेपी ने बताया राज्य सरकार का खूनी इरादा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: January 5, 2022 11:19 pm IST

चंडीगढ़: state government’s bloody intention शहीद मेमोरियल के उद्घाटन और रैली के लिए पंजाब दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। पीएम मोदी के रास्ते में आए कुछ प्रदर्शनकारियों की वजह से उनके काफिले को एक ब्रिज पर 20 मिनट तक रुकना पड़ा। रास्ता खाली नहीं हुआ तो पीएम मोदी दौरा रद्द कर वापस लौट आए। पंजाब सरकार ने इसके लिए खेद जताया और जांच की बात कही। वहीं बीजेपी ने इसे राज्य सरकार का खूनी इरादा बताया।

Read More: बीरगांव के बाद रिसाली में भी कांग्रेस का कब्जा, शशि सिन्हा बनी नगर निगम की पहली महापौर

state government’s bloody intention केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और पूरी बीजेपी का ये गुस्सा पीएम की सुरक्षा में हुई भारी चूक की वजह से है। पंजाब के फिरोजपुर में एक शहीद मेमोरियल जा रहे पीएम मोदी के काफिले को रास्ते में फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक रुकना पड़ा। आगे कुछ प्रदर्शनकारी सड़क रोककर बैठे थे। पीएम ने 20 मिनट तक रोड क्लीयर होने का इंतजार किया और फिर रास्ते से वापस लौट आए। लेकिन सुरक्षा में चूक यहीं नहीं रुकी। फ्लाईओवर से वापस मुड़ने के बाद पीएम की कार के आसपास कुछ लोग झंडा लहराते और नारे लगाते नजर आए। जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस और पंजाब सरकार की साजिश बताया। ऐसी रिपोर्ट आई कि वापस बठिंडा एयरपोर्ट पर लौटने के बाद पीएम मोदी ने पंजाब सरकार के अधिकारियों से कहा कि, अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं भटिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया।

 ⁠

Read More: Omicron से सावधान…’सख्ती ही समाधान’! ओमिक्रॉन को रोकने लॉकडाउन ही अंतिम विकल्प?

इस घटना के बाद गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। हालांकि सुरक्षा संकट के बीच इसपर राजनीति भी शुरू हो गई। कांग्रेस के कुछ नेता इसे भीड़ नहीं जुटा पाने की वजह से पीएम का वापस जाना बता रहे हैं। वहीं पंजाब के सीएम ने कहा कि हमने किसानों को रोकने की काफी कोशिश की। लेकिन कुछ लोगों ने सड़क को ब्लॉक कर दिया। इसकी वजह से प्रधानमंत्री को वापस जाना पड़ा, इसका हमें खेद है और इसकी जांच भी कराएंगे।

Read More: सीएम भूपेश बघेल कल पशुपालकों, स्वसहायता समूहों और गौठान समितियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 5.37 करोड़ रुपए

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना के बाद राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर दी। दूसरे नेता भी इसे संवेदनशील मसला बता रहे हैं। पाकिस्तान की सीमा से लगे पंजाब में चुनाव से ठीक पहले इस तरह की स्थिति पीएम के साथ ही देश और प्रदेश के लिए भी ठीक नहीं है। इसके लिए जिम्मेदारी तय करके ही आगे ऐसी परिस्थिति से बचा जा सकता है।

Read More: राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला, बदले गए 4 जिलों के डिप्टी कलेक्टर


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"