मप्र: 21 साल की मॉडल की अस्पताल में मौत; दोस्त हिरासत में लिया गया

मप्र: 21 साल की मॉडल की अस्पताल में मौत; दोस्त हिरासत में लिया गया

मप्र: 21 साल की मॉडल की अस्पताल में मौत; दोस्त हिरासत में लिया गया
Modified Date: November 10, 2025 / 07:19 pm IST
Published Date: November 10, 2025 7:19 pm IST

भोपाल, 10 नवंबर (भाषा) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के भैंसाखेड़ी इलाके के एक अस्पताल में सोमवार सुबह 21 वर्षीय मॉडल की मौत हो गई।

बैरागढ़ के सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य राज सिंह ने बताया कि खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा को उसका दोस्त और एक बस कंडक्टर अस्पताल में दाखिल कराने के लिए लाए थे। हालांकि औपचारिक रूप से मॉडल को भर्ती किए जाने से पहले वे उसे वहां छोड़कर चले गए।

अधिकारी ने बताया, ‘खुशी के दोस्त कासिम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की जांच चल रही है। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उसकी मौत के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी।’

 ⁠

उन्होंने बताया कि खुशी पिछले कुछ सालों से भोपाल में मॉडलिंग कर रही थी।

भाषा दिमो नोमान

नोमान


लेखक के बारे में