MP News: वन रक्षक पद के लिए 25 किलोमीटर पैदल चलने की परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी बीमार, हुई मौत

मप्र : वन रक्षक पद के लिए 25 किलोमीटर पैदल चलने की परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी बीमार, हुई मौत

MP News: वन रक्षक पद के लिए 25 किलोमीटर पैदल चलने की परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी बीमार, हुई मौत

Indore News

Modified Date: May 25, 2024 / 11:45 pm IST
Published Date: May 25, 2024 10:49 pm IST

forest guard post candidate dies: बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में वन रक्षक पद के लिए 25 किलोमीटर पैदल चलने की परीक्षा पूरी करने की कोशिश में 27 वर्षीय एक व्यक्ति की शनिवार को उपचार के दौरान यहां एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।

वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) अभिनव पल्लव ने बताया कि वन विभाग में वन रक्षक के पद के लिए लिखित परीक्षा के बाद, 108 आवेदक शारीरिक परीक्षण में शामिल हुए, जिसमें 25 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी थी। इसे चार घंटे में पूरा करना था।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सलीम मौर्य के रूप में हुई। वह शिवपुरी जिले का रहने वाला था। पल्लव ने बताया, ‘‘पैदल चलने की परीक्षा सुबह छह बजे शुरू हुई। लौटते समय प्रतियोगिता से ठीक तीन किलोमीटर पहले सलीम मौर्य की हालत बिगड़ गई।’’

 ⁠

डीएफओ ने बताया कि मौर्य को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि 108 में से 104 उम्मीदवारों ने समय सीमा के भीतर पैदल परीक्षा पूरी की।

मृतक के चचेरे भाई विनोद जाटव ने कहा कि मौर्य लिखित परीक्षा पास करने के बाद दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक परीक्षण के लिए 23 मई को बालाघाट गया था। उन्होंने बताया, ‘‘हालत बिगड़ने पर मौर्य को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।’’

read more:  चुनावी रणनीतिकार Prashant Kishor ने चुनाव को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी! 4 जून को किसकी बनेगी सरकार?

read more:  Vidisha: जिलेभर में शराब ठेकेदार द्वारा मनमानी पर विरोध शुरू | सरपंच भी आए मैदान में


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com