मध्यप्रदेश: डंपर ने झाबुआ जिलाधिकारी नेहा मीना के वाहन को मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं

मध्यप्रदेश: डंपर ने झाबुआ जिलाधिकारी नेहा मीना के वाहन को मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं

मध्यप्रदेश: डंपर ने झाबुआ जिलाधिकारी नेहा मीना के वाहन को मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं
Modified Date: July 28, 2025 / 02:13 pm IST
Published Date: July 28, 2025 2:13 pm IST

झाबुआ (मप्र), 28 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिले झाबुआ की जिलाधिकारी नेहा मीना के वाहन को सोमवार सुबह एक डंपर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह बाल-बाल बच गईं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि टक्कर के बाद जिलाधिकारी की गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई लेकिन वह सुरक्षित हैं।

अनुविभागीय अधिकारी रूप रेखा यादव ने बताया की पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और चालक राम सिंह को हिरासत में ले लिया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में झाबुआ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

यादव ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुआ, जब जिलाधिकारी अपने आधिकारिक आवास से गाड़ी पर सवार होकर कार्यालय जा रही थीं।

उनका निवास इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर जिलाधिकारी कार्यालय के समीप ही है।

यादव ने बताया कि हादसे के बाद जिलाधिकारी के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला और फिर दूसरी गाड़ी से कार्यालय पहुंचाया, जहां पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की।

भाषा सं ब्रजेन्द्र

खारी

खारी


लेखक के बारे में