मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र में 10 दिन होगी बजट पर चर्चा, इस दिन से शुरू होने जा रहा सत्र
MP Budget Session 2023-24 इस तारीख से शुरू होगा MP विधानसभा का बजट सत्र, शिवराज सरकार के लिए खास है ये चुनावी साल
MP monsoon session 2023
MP Budget Session 2023-24: भोपाल। मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का आगामी विधानसभा सत्र 27 फरवरी सोमवार से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सत्र में आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जाएगा साथ ही शासकीय और अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे। 27 फरवरी से शुरू होने वाला बजट सत्र 13 दिन चलेगा। सत्र का शुरूआत राज्यपाल मंगु भाई पटेल के अभिभाषण से होगा। तो वहीं प्रदेश का बजट 28 फरव री को पेश होने की संभावना है। बजट पर 10 दिन चर्चा होगी।
जारी हुई अधिसूचना
MP Budget Session 2023-24: सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं प्राप्त होने की अंतिम तिथि 15 फरवरी और अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 16 फरवरी तक प्राप्त की जाएंगी। स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और नियम- 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में 21 फरवरी से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जाएंगी। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का यह चतुर्दश सत्र होगा। 15 वीं विधानसभा का ये अंतिम बजट सत्र है।
सरकार दे सकती है कई सौगात
MP Budget Session 2023-24: गौरतलब है कि साल के आखिरी में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में माना जा रहा है कि शिवराज सरकार चुनावी साल को देखते हुए बजट सत्र में प्रदेश की जनता को कई सौगात दे सकती है। प्रदेश की जनता को भी बजट सत्र से काफी राहत की उम्मीद है। वहीं विपक्ष सदन में सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेगा। चुनावी साल का ये सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें- MP News: बहुचर्चित तीन विधायकों के मामले में कोर्ट ने दी बड़ी राहत, इस मामले में विधायकी पर गहराया था संकट

Facebook



