MP Road Accident: खून से फिर लाल हुई मध्यप्रदेश की सड़कें, दो हादसों में 4 लोगों की मौत, कई लोग घायल
खून से फिर लाल हुई मध्यप्रदेश की सड़के, दो हादसों में 4 लोगों की मौत, Madhya Pradesh roads turn red with blood again, 4 people die in two accidents
Road Accident in Jabalpur/ Source- IBC24 File Photo
भोपालः MP Road Accident मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुए सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई। नर्मदापुरम में 3, जबकि सागर में 1 महिला की मौत हो गई। इन दोनों हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए संबंधित क्षेत्रों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के भेज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
MP Road Accident मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम में हुआ हादसा इतना खतरनाक था कि 3 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तीनों युवक इटारसी से नर्मदापुरम के साईं कृष्णा रिसॉर्ट शादी से वापस आ रहे थे। इसी दौरान नवोदय स्कूल के पास ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार कार जा घुसी । जिसमें 3 युवकों की मौत हुई है। चौथे युवक को सिर, हाथ में गहरी चोट आई। उसे एंबुलेंस से नर्मदा हॉस्पिटल ले जाया गया।
वाहन पर पलटा ट्रक
इधर सागर जिले के बीना के खिमलासा थाना अंतर्गत बसाहरी टोल प्लाजा पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सवारियों से भरे लोडिंग वाहन पर पलट गया। जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक महिला की पहचान अनीता अहिरवार के रूप में हुई है। 4 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को सागर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



